March 29, 2024 2:54 pm

swatantraindialive7

ग्राम पंचायत टिकरी,भुमका के ग्रामीणों ने पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के प्रभारी राजकुमार पाठक पर रेत संचालक का पक्ष लेने का लगाया आरोप का ऑडियो आया सामने

ग्राम पंचायत टिकरी,भुमका के ग्रामीणों ने पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के प्रभारी राजकुमार पाठक पर रेत संचालक का पक्ष लेने का लगाया आरोप का ऑडियो आया सामने

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत टिकरी,भुमका जहां गोपद नदी पर रेत खदान संचालित है रेत खदान संचालक एनजीटी के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं एक तरफ करोना जैसी महामारी दूसरी तरफ ग्राम पंचायत टिकरी के श्रमिकों द्वारा रेत की लोडिंग नहीं कराई जा रही बल्कि रेत की लोडिंग जेसीबी मशीनों को लगाकर रेत लोड कराई जा रही है जबकि एनजीटी के नियम अनुसार लेबर से लोडिंग होनी चाहिए लेबरों द्वारा इसका विरोध खदान संचालक के सामने किया गया तो खदान संचालक के गुर्गों ने बंदूक कट्टा तलवार आदि लेकर धमकाने लगे जिसकी शिकायत टिकरी ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत की है। आपको बताते चलें टीकरी पुलिस सहायता केंद्र में राजकुमार पाठक जो वर्तमान में टिकरी पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी फोन पर ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर खदान में कोई भी जाएगा तो मुकदमा लगा दूंगा ऐसा ऑडियो में सुनाई दे रहा है क्या बड़ी घटना को आमंत्रण रेत खदान दे रहा है यूपी बिहार के लोग अवैध असलहा लेकर रेत खदान में खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी तो प्रशासन जागेगा

83 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post