डा प्रणय तिवारी का जागरूकता कार्यक्रम, युवाओ ने लिया गम्भीरता से
डा प्रणय तिवारी का जागरूकता कार्यक्रम, युवाओ ने लिया गम्भीरता से ।
जिस प्रकार से प्रकृति की गोद से हमको वंचित करने मे वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नियम मर्यादाओ का उल्लंघन किया, उसकी जानकारी ,कुशल एवं सज्जन युवाओ ने मुझे दी।
पर मै एसे युवाओ को धरा को वसुंधरा बनाने वाला मानता हू,यदि इन युवाओ ने मुझे जगाया ना होता ,तो मुझे कुछ पता ही नहीं चलता,।
रेउसा पौडी मे अवैध और सरवनाशक उत्खनन की प्रक्रिया चल ही रही है, इसलिये मुझे सभी को भू गर्भ शास्त्र के बारे मे सभी को बतलाना पड़ा की ,इसकी अन्तिम परिणित केवल मौत है ।
आइए मिलकर बचाते है ,अपने सम्भाग को