April 25, 2024 11:42 am

swatantraindialive7

टिकारी रेत खदान के मैनेजर नीरज पुजारा एवं मैनेजर पाठक द्वारा आदिवासी युवाओं एवं आदिवासी महिलाओं के साथ की गई मारपीट पर जिला प्रशासन की चुप्पी- बड़ा सवाल??

टिकारी रेत खदान के मैनेजर नीरज पुजारा एवं मैनेजर पाठक द्वारा आदिवासी युवाओं एवं आदिवासी महिलाओं के साथ की गई मारपीट पर जिला प्रशासन की चुप्पी- बड़ा सवाल??

*क्या रेत खदान के कर्मचारियों पर महिला एवं पुरुष आदिवासियों के साथ मारपीट की गई अब तक कार्यवाही ना हो पाना शासन प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है?*

*अमोल सिंह उईके ने जिला कलेक्टर से टिकारी रेत खदान के कर्मचारियों एवं मैनेजर के विरुद्ध मारपीट करने का लगाया आरोप लेकिन अब तक नहीं हो सकी कार्यवाही पर बड़ा सवाल उठता है?*

*क्या धौहनी विधानसभा के ग्रामीणों को रेत खदान के कर्मचारियों द्वारा आदिवासी महिलाओं एवं कई आदिवासी युवकों के साथ मारपीट किया जाना प्रशासन की नाकामियों को सीधे-सीधे दर्शाता है?*

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के वनांचल विधानसभा धौहनी की जहां सीकरी गांव से गोपद नदी में रेत खदान का संचालन किया जा रहा है जहां चंद्रमोल सिंह उईके पिता श्रीमान सिंह उईके ने जिला कलेक्टर सीधी से लिखित शिकायत की है टिकारी रेत खदान के कर्मचारी नीरज पुजारा एवं मैनेजर पाठक एवं बंदूक के बट से एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई है एवं अमोल सिंह उईके द्वारा जिला कलेक्टर से यह भी शिकायत की गई है कि उल्टा रेत खदान वाले पुलिस वालों से सांठगांठ करके मेरे ऊपर एवं मेरे आदिवासी परिवार के ऊपर 307 का फर्जी मुकदमा लगवाने की धमकी दे रहे हैं जबकि आपको बताते चलें टिकारी रेत खदान हमेशा से विवादित रही है टिकारी रेत खदान के संचालक एवं कर्मचारियों द्वारा बंदूक के नोक पर रेत निकासी करने में माहिर माने जाते हैं लेकिन शर्मनाक बात तो यह है कि जब धौहनी विधानसभा के आदिवासी सुरक्षित नहीं है तो जिला प्रशासन पर सवाल उठना एवं उठाना कहीं से भी गलत नहीं लग रहा है टिकरी रेत खदान के संचालक के गुर्गों ने खुलेआम आदिवासी महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बंदूक के बट से मारपीट की तो सवाल उठेगा ही अब तक कोई कार्यवाही ना हो पाना यह दर्शाता है कि पूरे सीधी जिले का प्रशासनिक तंत्र टिकारी रेत खदान संचालक के इशारों पर नाच रहा है ऐसे में जिला प्रशासन के पास आदिवासियों ने लिखित शिकायत की है अब देखना यह होगा कि टीकरी रेत खदान के संचालक पर कार्यवाही हो पाती है या फिर लीपापोती में प्रशासनिक अमला लग जाता है।

77 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post