March 29, 2024 6:11 am

swatantraindialive7

वाणिज्य कर ने सिहावल जनपद के वेंडर गिरीश पांडे के यहां दबिश देकर की कार्यवाही 19 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी गई

वाणिज्य कर ने सिहावल जनपद के वेंडर गिरीश पांडे के यहां दबिश देकर की कार्यवाही 19 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी गई

मध्य प्रदेश जिला सीधी जिले के ग्राम पंचायतों में मटेरियल की सप्लाई करने वाले जनपद पंचायत सिहावल के वेंडर गिरीश पांडेय निवासी बघौड़ी के यहां वाणिज्यकर वृत्त बैढऩ की टीम द्वारा मंगलवार को दविश दी गई। जहां जांच कार्रवाई के दौरान फर्म संचालक पर करीब 19 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पाई गई है, वहीं फर्म संचालक गिरीश पांडेय के बैंक खातों की जांच किया जाना अभी शेष है। जीएसटी की बकाया राशि के संबंध में अधिकारियों द्वारा फर्म संचालक पर राशि सरेंडर करने की नोटिस दी गई, जिसमें करीब तीन लाख रुपये बकाया राशि सरेंडर कर दिए गए हैं। शेष बकाया राशि जमा करने के लिए वेंडर को समय दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि फर्म संचालक द्वारा जीएसटी की बकाया राशि सरेंडर नही की जाती तो नियमानुसार राशि वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। बताया गया कि वेंडर गिरीश पांडये निवासी बघौड़ी द्वारा जनपद पंचायत सिहावल अंचल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपने फर्म के माध्यम से मटेरियल सप्लाई का कार्य करता था, ग्राम पंचायतों को किए गए मटेरियल सप्लाई का फर्म संचालक द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपये भुगतान पंचायतों से लिया गया, लेकिन फर्म के नाम पर लिये गये भुगतान राशि का अब तक करीब 10 लाख रुपये की जीएसटी व पैनाल्टी फाइल नही किया गया था। जिसको लेकर प्रभारी संभागीय उपायुक्त संभाग सतना आरएन साहू के निर्देशन में राज्य कर अधिकारी वाणिज्य कर वृत्त बैढऩ शांतिभूषण त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर जीएसटी की धारा ६७ के अंतर्गत दविश देकर जांच कार्रवाई शुरू की गई।

टीम में ये रहे शामिल-
जांच टीम में राज्यकर अधिकारी शांतिभूषण त्रिपाठी, वाणिज्यकर निरीक्षक अखिलेश्वर उपाध्याय, राजकुमार राय, बृजकिशोर सिंह, विजय द्विवेदी, कार्यालय सहायक अभिषेक ङ्क्षसह, योगेंद्र ङ्क्षसह, कृष्णकुमार सिंह, ओमप्रकाश ङ्क्षसह एवं सतना एईडी से मृत्युंजय द्विवेदी व रावते शामिल रहे।
10 लाख की मिली कर चोरी-
वेंडर गिरीश पांडेय के यहां जांच में प्रथम दृष्ट्या करीब 10 लाख रुपये की बकाया जीएसटी राशि व पैनाल्टी मिलाकर पाई गई है। इसके एवज में वेंडर द्वारा करीब 3 लाख रुपये जमा करा लिए गए हैं, शेष बकाया राशि जमा करने के लिए समय दिया गया है। बकाया कर राशि जमा करने के लिए नोटिस देकर समय दिया गया है, राशि जमा ना करने पर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जाएगी। शांतिभूषण त्रिपाठी, राज्यकर अधिकारी बैढऩ

इस विषय पर जब वेंडर संचालक से जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पूरी जीएसटी भरा गया है जो रिकवरी आ रही है इसकी पूरी जांच होगी तो मेरा ही पैसा ज्यादा निकलेगा फिलहाल जांच के बाद ही पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है। ऐसे और भी संचालक हैं जिन्होंने जीएसटी की चोरी की है अब देखना दिलचस्प होगा कि कितने संचालकों के यहां कार्यवाही होती है।

118 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post