March 28, 2024 9:30 pm

swatantraindialive7

सीधी। पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक

सीधी। पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक

_*विगत माह की मासिक करवाई के साथ-साथ चिन्हित एवं सनसनीखेज मामलों का लिए लेखा-जोखा।*_

मध्य प्रदेश जिला सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में , आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में मासिक/वार्षिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले , जिले के समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, जिले के अभियोजन अधिकारी, तथा जिला सीधी के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में , विगत माह जनवरी में थानों में की गई समस्त कार्रवाइयों तथा अपराधों का पर्यवेक्षण किया गया। जिसमें विगत माह में पंजीबद्ध नवीन अपराध , मर्ग , महिला संबंधी अपराध , संपत्ति संबंधी अपराध , तथा माइनर एक्ट के तहत – अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा परिवहन , जुआ , सट्टा , अवैध शराब की कार्रवाई,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई ,व अन्य अपराधों में की गई कार्रवाई का अवलोकन कर समीक्षा की गई , एवम् आदेश दिए कि अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत जल्द से जल्द विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाएं जिससे अनावश्यक रूप से अपराधों की पेंडेंसी में वृद्धि ना हो। स्थानीय एवम् वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करें।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में निम्न बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।*
1. चिन्हित प्रकरणों में अधिक से अधिक सजायाबी हेतु प्रयास करें, साथ ही पक्सो एवं महिला संबंधी अपराधों की सही विवेचना कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं।
2. नाबालिग गुमशुदाओं के मामले में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करें एवं उनकी अधिक से अधिक दस्त्याबी करें ।
3. सभी थाना प्रभारी बीट प्रभारियों के माध्यम से आसूचना संकलन मजबूत करें साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय करें जिससे किसी भी मामले का आरोपी बचने ना पाए ।
4. जमीनी विवादों के संबंध में थाना स्तर पर पटवारी तथा तहसीलदार के साथ बैठक करें।
5. किशोरियों के साथ लैंगिक मामलों का विशेष रुचि लेकर शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करें तथा अपने अपने क्षेत्रों में विद्यालयों में भ्रमण कर किशोरियों को सेल्फ डिफेंस की जानकारी तथा जागरूकता हेतु कंट्रोल रूम सीधी , संबंधित थाने के अधिकारियों का , तथा चाइल्ड केयर एवम् वूमेन हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाएं।
6. जिले से समस्त प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए माफियाओं का सफाया करें।
7. समस्त एसडीओपी शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले फरियादियों से संपर्क कर तत्काल शिकायत निराकरण करें।
8. शासन के अन्य विभागों को जिनको शासकीय कार्य हेतु पुलिस बल की आवश्यकता हो उनको बल उपलब्ध करवाकर शासकीय कार्य संपादित करवाएं।
9. चिटफंड कंपनियों के आपराधिक मामलों का शीघ्र अति शीघ्र निराकरण कर आरोपियों को गिरफ्तार करें एवम् गरीबों तथा पीड़ितो को जल्द से जल्द न्याय दिलवाएं। यदि कंपनी पैसे देने में सक्षम न हो तो उसकी चल तथा अचल संपत्ति सीज कर नीलम करवाकर उपभोक्ता की रकम वापस करवाएं।
10. किसी भी सूरत में अवैध रेत उत्खनन न हो , यदि कोई रेत चोरी करते पाया जाए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रेत परिवहन में लगे वाहन को राजसात करवाएं। तथा वैद्य रूप से खनिज परिवहन करने वालो को संरक्षण प्रदान करें।
11. जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले खाद्य पदार्थों के मिलावट खोरों के संबंध जानकारी एकत्र कर कठोर कार्रवाई के साथ दुकान सील करवाने हेतु कार्रवाई करवाएं ।
12. राजस्व के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाएं।
13. सायबर अपराधों के निराकरण हेतु शीघ्र अति शीघ्र जानकारी एकत्र कर आरोपी को हिरासत में लें। आर्थिक मामलों में विशेष रुचि लेकर मामलों का शीघ्र निराकरण करें।
13. गुंडा बदमाश तथा आदतन अपराधी यदि अपराध करते है तो जिला बदर जैसी कड़ी कार्रवाई करें।
14. जिन जगहों पर ज्यादा एक्सिडेंट की घटनाएं हो रही हों वहा PWD के साथ मिलकर चेतावनी का बोर्ड लगवाएं।

मीटिंग के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि आदेशों का कड़ाई से पालन करें,अच्छे कार्यों के द्वारा आमजन के भीतर पुलिस की अच्छी छवि का निर्माण करें । अपनी सक्रियता द्वारा अपराध के ग्राफ को न्यूनतम स्तर पर लाकर आदर्श प्रस्तुत करें।

68 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post