April 23, 2024 1:19 pm

swatantraindialive7

बर्षो से बदहाल व्यवस्था लौट रही पटरी पर शहर को सवारने में जुटी हैं कमला

बर्षो से बदहाल व्यवस्था लौट रही पटरी पर शहर को सवारने में जुटी हैं कमला

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल की मेहनत का नतीजा है कि बर्षो से नगरपालिका की बदहाल व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। जहां शहर की साफ-सफाई सहित शहर को सुंदर बनाने में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल के द्वारा सभी स्थानों के साथ-साथ श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया गया जहां अधूरे काम को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु संविदाकार को निर्देशित किए। वही स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए उपयंत्री बीके तिवारी उपयंत्री अशोक मिश्रा गौरव सिंह के साथ एमआरएफ सेंटर एफएसटीपी गीला कचरा प्रसंस्करण स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कमला कोल के द्वारा कुछ कमियां भी पाई गई जहां 1 दिवस के अंदर सुधार करने के निर्देश दिए।

*शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल होता है निराकरण*
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल के द्वारा किसी भी शिकायत का त्वरित निराकरण किया जा रहा है शिकायत के प्राप्त होते ही खुद स्थल का निरीक्षण करती है उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज स्टेडियम मुख्य मार्ग में कॉलोनियों के पानी निकासी हेतु बनाए गए नाला जो वर्तमान में पट गया था इसकी शिकायत प्राप्त होते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल के द्वारा अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सफाई अमले को दल बल के साथ नाली सफाई हेतु निर्देशित किया गया जिसके फलस्वरूप आज प्रातः नगर पालिका अमले द्वारा रुकमणी निवास से सूखा नाला तक नाली की सफाई किया गया।

69 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post