April 25, 2024 2:34 pm

swatantraindialive7

*जिला जेल सीधी में टीवी एचआईवी स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन*

*जिला जेल सीधी में टीवी एचआईवी स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन*
—————
मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत शनिवार को जिला जेल सीधी में टी बी जन जाग्रति गतिविधियां की गई। जिसमे एक्टिव केस फाइंडिंग कार्य के दौरान जिला जेल में सजायाफ्ता कुल 122 कैदियो की स्क्रीनिंग कर उसमें से 25 क्षय संभावितों के खंखार के नमूने लिए गए और 97 का एचआईवी जांच की गई ।
इस स्वास्थ शिविर के आयोजन में जेल अधीक्षक संजीव गेंडले और उप जेल अधीक्षक राम शंकर पटेल के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वयक अशफाक अहमद, मेल नर्स लक्ष्मण प्रसाद साहू, एस टी एस आर. डी. रावत, एसडीएलस कमलेश जायसवाल सहित समस्त छय नियंत्रण दल उपस्थित रहा। जिला समन्वयक अशफाक अहमद द्वारा जेल में केदियो को बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में सभी क्षय संभावितों को टी बी की निःशुल्क खंखार परीक्षण गुणवत्ता पूर्वक किये जाती है, एवं टी बी रोग पाए जाने पर रोगी को डॉट्स पद्धति की दवा के विषय मे समझाया और बताया कि दवा से लेकर अंतिम फोलोअप तक टी वी का बेहतर उपचार होता है।
इलाज के दौरान रोगी को अच्छा खान पान रखने हेतु शासन द्वारा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज को इलाज के दौरान 500 रुपये प्रति माह रोगी के बैंक खाते में दिए जाते हैं।

145 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post