April 25, 2024 4:47 pm

swatantraindialive7

*सीएम के दौरे में कांग्रेस नेता रोहित मिश्रा का सवाल*

*सीएम के दौरे में कांग्रेस नेता रोहित मिश्रा का सवाल*

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं
कांग्रेस नेता एड रोहित मिश्रा ने कल बस हादसे में हुई दर्दनाक मौतों पर सवाल करते हुए कहा कि
महज औपचारिकता है सीएम का गमगीनो के बीच जाना इन सवालों के लिए प्रशासन जिम्मेदार है उन पर कार्यवाही कब 50 से अधिक मौतों के जिम्मेदारों पर कार्यवाही क्यों नहीं—

【1】 क्या 4 दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग में लगे जाम को नहीं हटाया जा सकता था,अगर नहर में गिरी बस को 4 घण्टे के अंदर निकाल लिया गया क्योंकि उसमें लाशें पड़ी थी तो ऐसा न होने पाए इसके लिए उस ट्रक को जो बीते कई दिनों से पड़ा था उसे नहीं हटाया जा सकता था

【2】 क्या सम्बंधित थाने की पुलिस ने उस जाम को हटाने की समुचित ब्यवस्था की थी?

【3】क्या 32 सीट की बस में 65 लोगों को बैठाना विधि अनुसार था ऐसा आखिर बस संचालक कैसे कर लेते हैं आरटीओ किस लिए बैठी है?

【4】क्या छुहिया घाटी के हर मोड़ की टूटी सड़को को मरम्मत नहीं कराया जा सकता जिससे आये दिन पलटने वाले ट्रकों से निजात मिले

【5】क्या अल्ट्राट्रेक सीमेंट के ऊपर इस पूरे मामले की अभियोजन की कार्यवाही नहीं की जाय क्योंकि जाम की वजह और रोड टूटने, मरम्मत न कराने का एकमात्र कारण वही है?

【6】क्या मात्र घटना में सम्बेदना प्रकट कर देने से जनप्रतिनिधियों का काम पूरा हो जाता है?

【7】 क्या बेटी शिवानी को कुछ उसके हौसला अफजाई हेतु राज्य सरकार पुरुष्कार नहीं घोषित कर सकती?

शिवराज जी इन सवालों को टटोलने का प्रयास करें पूरे देश में इस तरह की घटनाएं होती है लेकिन उसके पीछे की वजह को कभी नहीं तलाशा जाता अगर सीधी की इस घटना में इन वजहों को जान लिया जाता और जिम्मेदारों पर गाज गिरती तो ऐसी घटनाओं से निजात पाया जा सकता है बाणसागर नहर के अंदर जलमग्न हुई जिंदगियों को जो अब इस निकम्मे नकारे सिस्टम की वजह से हम सबको अलविदा कह गए उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता पर प्रशासन के ऊपर कार्यवाही कर एक सबक जरूर दिया जा सकता है।

“शिवराज जी भ्रमण नहीं कार्यवाही कीजिये”

125 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post