April 20, 2024 1:16 pm

swatantraindialive7

सीधी में कांग्रेसीजनों पर दर्ज मामले तत्काल वापस हों ,शासन का यही रवैया रहा तो होगा आन्दोलन-अजयसिंह

सीधी में कांग्रेसीजनों पर दर्ज मामले तत्काल वापस हों ,शासन का यही रवैया रहा तो होगा आन्दोलन-अजयसिंह

मध्य प्रदेश जिला सीधी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बिजली, खाद्यान्न समस्या और कोरोना आपदा में शासन की विफलता को लेकर आज सीधी में बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना देने कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल और अन्य कांग्रेस नेताओं पर पुलिस द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने की घोर भर्त्सना की है | अजयसिंह ने कहा कि ये सभी कांग्रेस जन 20- 25 की सीमित संख्या में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए जनता की समस्याओं की और शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना दे रहे थे जो कि उनका लोकतांत्रिक अधिकार है| उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही मोदी शासन के 7 साल पूरे होने पर सैकड़ों की संख्या में कोविड गाइड लाइन का खुला उल्लंघन करके जश्न मनाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की| वहीँ कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए धरना देने वाले कांग्रेसजनों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करके जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है| इस दोहरे मापदंड और कांग्रेसजनों को डराने धमकाने की कार्यवाही को कभी भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा|
सिंह ने मांग की है कि आज सीधी में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए धरना देने वाले सभी कांग्रेसजनों द्वारा की गई मांगों पर शासन तत्काल कार्यवाही करे और उनके विरुद्ध दर्ज मामले तत्कात वापस लिए जायें| यदि शासन का यही रवैया रहा तो हमें आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा|

201 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post