March 29, 2024 8:45 pm

swatantraindialive7

उपयंत्री दीपांकर को हटाने ददुआ ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ एसडीएम से की शिकायत -का देखें लाइव वीडियो

उपयंत्री दीपांकर को हटाने ददुआ ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ एसडीएम से की शिकायत -का देखें लाइव वीडियो

सात दिवस के भीतर नही हटाया गया तो होगा कुसमी जनपद के घेराव।

मध्य प्रदेश जिला सीधी कहावत है पापी जब पाप कर्म करके बचता है उसे लगता है कि उसे दंड देने वाला कोई नही है लेकिन ऊपर बैठा परमात्मा प्रत्येक पाप का हिसाब रखता है पाप का घड़ा जब भर जाता है तब किसी न किसी माध्यम और अवतार से उन पाप कर्मों का हिसाब परमात्मा एक दिन जरूर करता है ऐसा ही उदाहरण कुसमी जनपद के एक उपयंत्री का है जो भृस्टाचार मे लिप्त रहने के साथ ,हमेशा विवादो मे घिरे रहने वाले ,वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान मनरेगा कार्यों में मजदूरों के बजाय मशीनों को रोजगार देने वाले ग्रामीण यांत्रिकी विभाग उपसंभाग कुसमी मे पदस्त सब इंजीनियर अनित दीपांकर का जो भृस्टाचार करने के लिए माहिर हो चुका है जिसको इतना अहम हो चुका है कि हम कुछ भी करेंगे यहाँ कोई कुछ नही बोल पायेगा ऐसे उपयंत्री की पोल अब खुलने के साथ शिकायतों का दौर भी शुरू हो चुका है जिसकी शिकायतें एस डी एम कुसमी,जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर एवम जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तक की जा चुकी है जिसके बाद उपयंत्री की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं अगर विधिवत जांच हुई तो कई करोड़ो -करोड़ों रुपये घोटाले करने के राज खुलने मे देर नही लगेंगे जिसकी शिकायत सोमवार 7 जून को कांग्रेस कमेटी कुसमी के महामन्त्री एवम समाजसेवी आनन्द सिंह ददुआ ने कलेक्टर एवम जिला पंचायत सी ई ओ सीधी को शिकायत पत्र देकर कुसमी से 7 दिवस के भीतर हटाए जाने की मांग की गई है ददुआ ने शिकायत पत्र मे उल्लेख किया है कि सब इंजीनियर अनित दीपांकर के क्षेत्र कुसमी जनपद की लगभग 15 पंचायते आती हैं उन सभी पंचायतो मे मनरेगा के पूरे कार्य ठप्प हैं सब इंजीनियर को खुश करने जिन सरपंच सचिव व हितग्राही द्वारा उनके कमरे में जाकर मुहमांगा कमीशन नही दिया जाता उनके द्वारा कोई कार्य का टी एस नही दिया जाता न ही हितग्राही मुलक का कार्य किया जाता कमीशन न मिलने पर उपयंत्री द्वारा

125 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post