May 20, 2024 3:10 am

swatantraindialive7

कल दूसरे दिन हुआ बाघ के हमले से मृत महिला का अन्तिम संस्कार
काफी मान मनौव्वल के बाद राजी हुए परिजन
विभाग ने की 20 हजार की मदद

कल दूसरे दिन हुआ बाघ के हमले से मृत महिला का अन्तिम संस्कार
काफी मान मनौव्वल के बाद राजी हुए परिजन
विभाग ने की 20 हजार की मदद

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं संजय टाईगर रिजर्व अंतर्गत दुबरी परिक्षेत्र के बड़काडोल बीट में बीते परसों 6 जनवरी को दोपहर लगभग 2:30 बजे गुड्डीबाई भूर्तिया के ऊपर बाघ द्वारा हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसके चलते उसकी चंद मिनटों में ही मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा आक्रोश व्यक्त किए जाने के चलते मृतिका का अन्तिम संस्कार घटना दिनाँक को न हो पाने के कारण अगले दिन यानी कल 7 जनवरी को हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डी बाई पति रामाधार भूर्तिया 52 वर्ष निवासी ग्राम बड़काडोल 6 जनवरी को भैस लेकर जुड़मानी गांव जो जंगल से लगा हुआ है वहां गई थी जहां अन्य गांव की महिलाओं के साथ वो भी लकड़ी बिनने लगी तभी अचानक बाघ ने उस पर हमलाकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। साथ में गई महिलाओं के हल्ला गुहार करने पर बाघ दूसरी तरफ चला गया लेकिन तब तक में गम्भीर रूप से घायल हो चुकी गुड्डीबाई ने दम तोड़ दिया था।

घटना के दिन मौके पर नहीं पहुंचा संजय टाइगर रिजर्व का अमला

परिजनों द्वारा इसकी सुचना विभागीय अमले संजय टाइगर रिजर्व के साथ पुलिस को भी दी लेकिन घटना दिनांक को विभागीय टीम ग्रामीणों के आक्रोश को भाँपते हुए नहीं पहुंची जबकि मझौली थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समेत नजदीकी थानों व चौकियों से काफी पुलिस बल ने रात में ही घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाइस देने पर कानून व्यवस्था नियंत्रित रही पर रात हो जाने के कारण पुलिस व ग्रामीणों के बीच सामंजस्य नहीं बन पाया।
अगले दिन कल शनिवार को परिक्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राहुल रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी ठाकुर,तहसीलदार मझौली वीके पटेल व थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल द्वारा परिजनों को समझाइस देते हुए 20 हजार नगद तत्कालिक मदद की गई व मृतक के परिजनों को जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई तदुपरांत परिजनों द्वारा मृतिका का पीएम कराकर लगभग 1 बजे सभी की उपस्थिति में उसका अन्तिम संस्कार कराया गया।

130 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post