May 20, 2024 2:44 am

swatantraindialive7

युवा रंगकर्मी पंकज की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

युवा रंगकर्मी पंकज की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

मध्य प्रदेश जिला सीधी गत वर्षों की भांति पंकज सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान, सीधी द्वारा शास. हायर सेकेंडरी स्कूल, पटपरा में कवि सम्मेलन-2023 का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कवि सम्मेलन में बघेलखंड के कवि सुखई प्रसाद ‘अटल’, रामानुज पटेल, कार्तिकानंद सोनी ‘आनंद’, गणेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वास, अरुणेन्द्र सिंह चौहान, वी.के.सिंह ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन कार्तिकानंद सोनी का रहा। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्व. पंकज कुमार सोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। आरंभ में कवि कार्तिकानंद सोनी ने मां सरस्वती की आराधना की व घोघरा वाली माता पर भगत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद अन्य कवियों ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। अंत में बघेली हास्य कवि सुखई प्रसाद ‘अटल’ ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसा कर लोटपोट कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश प्रताप सिंह एवं अभिमन्यु सिंह (बब्बे) विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों में ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, मनोज सिंह व हिनौती सरपंच गिरजा भारती की उपस्थिति प्रमुख रही। एडवोकेट कार्तिका नंद सोनी ” आनंद” ने मंच संचालन किया। श्रोतागण के रूप में बीके सिंह, विजयबहादुर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, आशीष तिवारी, विजय द्विवेदी, श्रीकांत पटेल, विष्णु नारायण सोनी, राममणि सोनी, देवनारायण गुप्ता, राममणि गुप्ता, मनसुखलाल गुप्ता,राममणि पटेल,उदयप्रताप सोनी आसीनदयाल सोनी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में स्व. पंकज कुमार सोनी को याद करते हुए इस आयोजन की प्रशंसा की और आए हुए कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था के सचिव धीरज सोनी ने ऐसे साहित्यिक आयोजनों को लगातार गांव-गांव में आयोजित करने की बात कही।

147 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post