May 20, 2024 1:30 am

swatantraindialive7

धौहनी विधायक ने डेढ़ दर्जन मौत के बाद सीएम को पत्र लिखकर….. संजय टाइगर रिजर्व के अंदर निवासरत ग्रामीणों के साथ

धौहनी विधायक ने डेढ़ दर्जन मौत के बाद सीएम को पत्र लिखकर….. संजय टाइगर रिजर्व के अंदर निवासरत ग्रामीणों के साथ कर्मचारियों द्वारा धक्का-मुक्की को लेकर ग्रामीणों के विरुद्ध एफआईआर तत्काल वापस ली जाए…अन्यथा ग्रामीण आक्रोशित हैं शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे…..

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों के हमले से लगातार हो रही जन हानि व पशु हानि का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विगत दो माह में तेंदुए के हमले से हुई दो बच्चों की मौत के बाद बाघ के हमले से हुई पूर्व महिला सरपंच की मौत के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया है कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार हो रही जन हानि व पशु हानि रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाये गए तो जन आक्रोश के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इधर क्षेत्रीय ग्रामीण भी काफी आक्रोश में हैं, दो घटनाओं में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जमकर बवाल भी किया जा चुका है, जिसमें वन टीम पर हमले के साथ ही वन चौकियों व विभागीय वाहनों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं।
————-
विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से की गई हैं ये मांग-
*ग्रामीण रहवासी क्षेत्र में तार बाड़ी, वायर फेसिंग करने की समुचित व्यवस्था की जाए।
*आदमखोर बाघ एवं तेंदुआ को अन्य शिफ्ट अथवा जू में स्थानांतरित किया जाए।
*विस्थापन के पूर्व वहां पर निवासरत ग्रामीणजनों को मौलिक अधिकारी सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था की जाए।
*चिनगवाह एवं दुबरी हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाए।
*गत २४ दिसंबर को ग्राम गिजोहर में तेंदुआ के द्वज्ञक्रा जनहानि की घटना के दौरान ग्रामीणों व संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कर्मचारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पर ग्रामीणों के विरूद्ध हुई एफआईआर तत्काल वापस ली जाए।
————–
वर्ष २०२० से अब तक वन्य प्राणियों से हुई जनहानि व पशु हानि का व्योरा-
गांव – मृतक – घटना दिनांक – किसके द्वारा शिकार
धुपखड़ – वंदना ङ्क्षसह – १७ अप्रैल २०२० – तेंदुआ द्वारा शिकार
लुरघुटी – रेखा कुशवाहा – २१ फरवरी २०२१ – हाथी से कुचला
खैरी – रामपाल यादव – २२ फरवरी २०२१ – हाथी से कुचला
खैरी – रामप्रताप यादव – २२ फरवरी २०२१ – हाथी से कुचला
खैरी – गोरेलाल यादव – २२ फरवरी २०२१ – हाथी से कुचला
पिपराही – राखी बैगा – २४ मार्च २०१२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
कंचनपुर – विनोद कुशवाहा – ०३ अप्रेल २०२२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
पोंड़ी – संतोष ङ्क्षसह – २४ नवंबर २०२२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
गिजोहर – कमल बैगा – २४ दिसंबर २०२२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
झपरी – सरोज सिंह गोंड़ – २० फरवरी २०२१ – तेंदुआ द्वारा शिकार
कतरवार – लवली बाई गोंड़ – १७ फरवरी २०२२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
बड़काडोल – गुड्डी भूर्तिया – ०६ जनवरी २०२३ – बाघ द्वारा शिकार
भदौरा – श्यामबाई सिंह गोंड़ – २४ जनवरी २०२२ – सुअर ने खाया
जूरी – जलजीत की १४ बकरी- २७ नवंबर २०२२ – तेंदुआ द्वारा शिकार
बेलगांव – जमाहिर की १४ बकरी- ०१ जनवरी २०२३ – तेंदुआ द्वारा शिकार
बेलगांव – छोटेलाल की ४ गाय – जुलाई २०२२ – तेंदुुआ द्वारा शिकार
अन्य गांव – ३५००-४००० मवेशी – वर्ष २०२० से अब तक- बाघ, तेंदुआ, सियार व अन्य
नोट: धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की जानकारी के अनुसार जनहानि व पशु हानि का आंकड़ा।

172 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post