May 19, 2024 10:46 pm

swatantraindialive7

ग्राम पंचायत खरबर उपचुनाव की मतगणना का रिटर्निगं आफीसर कुसमी ने परिणाम की घोषणा कर जीत का दिए प्रमाण पत्र

ग्राम पंचायत खरबर उपचुनाव की मतगणना का रिटर्निगं आफीसर कुसमी ने परिणाम की घोषणा कर जीत का दिए प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले की कुसमी तहसील में उपखंड अधिकारी एसडीएम आर के सिन्हा की उपस्थिति मे रिटर्निंग ऑफिसर रोहित सिहं परिहार ने चुनाव परिणाम की घोषणा करके जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरित किया बता दें कुसमी तहसील प्रागंण में उपचुनाव मतगणना परिणाम की घोषणा रिटर्निगं आफीसर तहसीलदार रोहित सिहं परिहार के द्वारा लोगो की उपस्थिति में घोषणा किया गया, जिसमें रिटर्निगं आफीसर ने जानकारी देकर बताया ग्राम पंचायत खबर में कुल 1224 वोट पड़े थे जिसमें बालकरण को 35 वो, कन्हाई 292 वोट, माधव को 55 वोट नानबाई 443 बोट राजभान 379 बोट एवं नोटा में 22 वोट पड़े थे ।जिसमें नानवाई वैगा 64 मतों से विजयी हुयी जिसकी घोषणा रिटर्निगं आफीसर ने करते हुये एसडीएम की उपस्थित मे नानवाई को प्रमाण पत्र दे दिया है।घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण के दौरान एआरओ ,एसडीओ सिचाई विभाग अरूण सिहं, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद ,पंचायत स्पेक्टर,अनिल सिहं,आर पी सिहं प्राचार्य,एस आई आर डी रावत के साथ अन्य पुलिश बल कर्मचारी उपस्थित थे।

87 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post