May 19, 2024 10:46 pm

swatantraindialive7

निर्वाचित सरपंचों ने बैंडबाजे के साथ निकाला विजय जुलूस
सांडा प्रभावित 56 ग्राम पंचायतों की मतगणना पूर्ण

निर्वाचित सरपंचों ने बैंडबाजे के साथ निकाला विजय जुलूस
सांडा प्रभावित 56 ग्राम पंचायतों की मतगणना पूर्ण
जनपद सीधी में 27, रामपुर नैकिन में 21 एवं सिहावल में 8 सरपंच अभ्यर्थी निर्वाचित

मध्य प्रदेश जिला सीधी स्वतंत्र इंडिया लाइव 7 जिले में सांडा प्रभावित 56 ग्राम पंचायतों के लिए आज सोमवार 9 जनवरी को सरपंच पद की मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। मतगणना पूर्ण होने के बाद जिन प्रत्याशियों को ज्यादा मत हांसिल हुआ उनके द्वारा विजय जुलूश बैण्ड बाजे एवं डीजे के साथ निकाला गया। निर्वाचित सरपंच पद के अभ्यर्थियों का फूल-मालाओं से समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उत्साहित समर्थकों द्वारा पंचायत क्षेत्र में नव निर्वाचित सरपंच के विजय जुलूश के साथ डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया गया। सांडा प्रभावित सभी पंचायत क्षेत्रों में कल पूरी तरह से जश्र का माहौल देखा गया। नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई देने वालों का तांता देर रात तक लगा रहा।
मतगणना पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के जिन अभ्यर्थियों को हार का सामना करना पड़ा वो और उनके समर्थकों को मायूस होकर मतगणना स्थल से अपने घरों को लौटना पड़ा। वहीं जिन अभ्यर्थियों के सिर में जीत का सेहरा बंधा उनके चेहरे में भारी खुशी छाई हुई थी। साथ ही उनके समर्थकों द्वारा भी बढ़ चढ़कर अपनी खुशी का इजहार किया। मतगणना स्थलों में पुलिस की कड़ी चौकसी मौजूद थी। वरिष्ट अधिकारियों द्वारा भी मतगणना स्थलों पर निरीक्षण किया गया। मतगणना स्थल में अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं को भी प्रवेश दिया गया था। सभी मतगणना स्थलों में आज सुबह 8 बजे मतगणना आरंभ होने से पूर्व ही अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी नतीजे कुछ घंटे के अंदर ही सामने आ गए। जिसके चलते विजयी अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों को दिन के साथ ही रात में भी जश्र मनाने का समय मिला।

*जनपद पंचायत सीधी के नवनिर्वाचित सरपंच*

जनपद पंचायत सीधी के 27 सांडा प्रभावित ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों में ग्राम पंचायत बरिगवां नंबर 2 से फूलकली दलवीर सिंह, ग्राम पंचायत बढ़ौरा से रामप्रसाद कोल, ग्राम पंचायत तेंदुआ से सुनीत कुमार उर्फ सुनील कोल, ग्राम पंचायत पडख़ुरी नंबर 2 से सुरेश, ग्राम पंचायत पनवार चौहानन टोला से चंद्रभान कोल, ग्राम पंचायत पनवार बघेलान से राजेश कोल, ग्राम पंचायत नौगवां दर्शन सिंह से श्यामवती रामलाल कोल, ग्राम पंचायत करगिल से मुन्ना साकेत, ग्राम पंचायत कुर्रवाह से राजकली मुन्ना प्रजापति, ग्राम पंचायत अमरवाह से आरती सरिमन कोल, ग्राम पंचायत नौगवां धीरसिंह से मनुआ ललवा कोल, ग्राम पंचायत जमोंड़ी सेंगरान से नीलम मेजर सिंह, ग्राम पंचायत रामगढ़ नंबर 2 से शिवटहल कोल, ग्राम पंचायत बटौली से आशा अशोक सिंह, ग्राम पंचायत गाड़ा बबन सिंह मुन्ना कोल, ग्राम पंचायत गाड़ा लोलर सिंह से प्रेमलाल कोल प्रेम, ग्राम पंचायत कोठार से सुनीता आनंद सिंह, ग्राम पंचायत कुकुड़ीझर से बृजेन्द्र कुमार साकेत, ग्राम पंचायत उपनी से ममता पुष्पेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत शिवपुरवा नंबर 1 से शिवदयाल साकेत, ग्राम पंचायत धनखोरी से मथुरा कोल, ग्राम पंचायत भेलकी खुर्द से रघुनाथ कोल, ग्राम पंचायत खैरही से छोटेलाल कोल, ग्राम पंचायत जोगीपुर दक्षिण से तिजउआ छोटे, ग्राम पंचायत नौढिय़ा से रामायण प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत पडै़निया खुर्द से अश्वनी सिंह, ग्राम पंचायत जमोंड़ी कला से रजनी देव कुमार सिंह शामिल हैंं। जमोंड़ी कला से भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार ङ्क्षसह की धर्मपत्नी रजनी सिंह निर्वाचित हुई हैं।

*जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के निर्वाचित सरपंच*

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के 21 सांडा प्रभावित ग्राम पंचायतों से निर्वाचित सरपंचों में ग्राम पंचायत टकटैया से अजय सिंह पटेल, ग्राम पंचायत कोष्टा कोठार से कलावती गुरू प्रसाद, ग्राम पंचायत कटौली से कौशलेश सिंह, ग्राम पंचायत बुढग़ौना से गायत्री मलय, ग्राम पंचायत दुअरा से गीता कृष्णप्रताप सिंह, ग्राम पंचायत बघवार से चंद्रकली दिनेश सिंह गोंड, ग्राम पंचायत पटेहरा से चंद्रभान जितवा, ग्राम पंचायत नैकिन से दयावती बसंत कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत मझिगवां से नैना नंदलाल कोल, ग्राम पंचायत कंधवार से मुकेश कुमार सिंह, ग्राम पंचायत चोरगड़ी से महेश कोल, ग्राम पंचायत पटना से राजकुमारी रविनंदन, ग्राम पंचायत गोपालपुर से रीता अनंत सिंह, ग्राम पंचायत अमरपुर से वीरेन्द्र, ग्राम पंचायत रघुनाथपुर से शंकरलाल कोल, ग्राम पंचायत सांडा से श्यामवती शिवलाल, ग्राम पंचायत कुंआ से सुनीता सत्यनारायण पटेल, ग्राम पंचायत भितरी से सियाशरण, ग्राम पंचायत बडख़रा 734 से शीला कृष्ण गोपाल, ग्राम पंचायत बडख़रा 740 से स्नेहलता अजय सिंह, ग्राम पंचायत पिपरांव से बृजेश कुमार शामिल हैं।
उधर ग्राम पंचायत पटना से ऋषिराज मिश्रा द्वारा समर्थित अभ्यर्थी रविनंदन राजकुमारी 42 वोट से विजयी हुईं। इनके निर्वाचित होने पर ऋषिराज मिश्रा, उमानिवास मिश्रा, चन्द्रमनि मिश्रा, इंद्रमनि मिश्रा, गोमती मिश्रा, सिब्बू मिश्रा, अशोक मिश्रा, अरुन मिश्रा, जागेन्द्र मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, केशरी मिश्रा, मनीष मिश्रा, राकेश मिश्रा, शारदा दीन कोल, अजय सिंह रज्जन, रावेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्रा, रजनीश द्विवेदी आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किए हैं।

*जनपद पंचायत सिहावल के निर्वाचित सरपंच*

जनपद पंचायत के सिहावल के 8 सांडा प्रभावित ग्राम पंचायतों से निर्वाचित सरपंचों में ग्राम पंचायत तेंदुहा नंबर 1 से रंजना मनोज, ग्राम पंचायत कुचवाही से चौरसिया शोभनाथ साकेत, ग्राम पंचायत जनकपुर से संतोष कुमारी श्यामलाल कोरी, ग्राम पंचायत कुबरी से पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम पंचायत पोखडौर से रमेश, ग्राम पंचायत कुशियारी से गंगा प्रसाद साहू, ग्राम पंचायत मझरेटी कोठार से कुसुमकली सतेन्द्र, ग्राम पंचायत पड़रिया से श्यामलाल कोल शामिल हैं। सभी निर्वाचित सरपंचों को बधाई देने समर्थकों की भीड़ देर रात तक उमड़ती रही।

141 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post