May 20, 2024 1:30 am

swatantraindialive7

किसानों की समस्याओं को लेकर कुंवर कपिध्वज सिंह के नेतृत्व में किसानों ने रीवा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..

किसानों की समस्याओं को लेकर कुंवर कपिध्वज सिंह के नेतृत्व में किसानों ने रीवा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..

मध्य प्रदेश जिला सीधी स्वतंत्र इंडिया लाइव 7 की रिपोर्ट ज्ञापन सौंपने आए किसानों ने बताया की इसके पूर्व भी वह अपनी समस्याओं को लेकर कई बार जिम्मेदारों को ज्ञापन दे चुके हैं यही नहीं पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया जा चुका है जिसके बाद कुछ लोगों को नौकरी पर लिया भी गया लेकिन कुछ लोगों को आज तक नौकरी से वंचित रखा गया है इस समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन व अन्य जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका बावजूद इसके अभी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है ,, इसके चलते किसानों में जहां असंतोष व्याप्त है और लगातार आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है, इस बात को लेकर किसानों ने रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि अगर समय रहते इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसान रेलवे उद्घाटन के पूर्व ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे और रेल रोकने का प्रयास करेंगे यही नहीं किसान आत्मदाह तक करने को मजबूर हो जाएगा,,

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में नौकरी से वंचित किसानों ने कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों के साथ न्याय करने की मांग की है, ज्ञापन सौंपने के पश्चात कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब ने किसानों की उपेक्षा का ठीकरा चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर फोड़ा और कहां उन्हीं की उदासीनता के चलते आज किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है आप खुद सुनिए इस मामले में इनका क्या कहना है ,

वही इस बात को गंभीरता से लेते हुए रीवा कलेक्टर ने भी किसानों को आश्वासन दिया है इस संबंध में रेलवे विभाग से बात करने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी,

145 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post