May 20, 2024 12:40 am

swatantraindialive7

आयुष्मान कार्ड मे प्रगति लाने कुसमी उपखंड अधिकारी ने ली जन शिक्षकों की बैठक बीआरसीसी भी रहे मौजूद

आयुष्मान कार्ड मे प्रगति लाने कुसमी उपखंड अधिकारी ने ली जन शिक्षकों की बैठक बीआरसीसी भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश जिला सीधी के कुसमी उपखंड अंतर्गत जनपद पंचायत के उपखंड कार्यालय मे 17 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर. के .सिन्हा की अध्यक्षता में बी आर सी सी कुसमी अङ्गिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा जन शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समस्त जन शिक्षकों को आयुष्मान कार्ड से संबंधित चर्चा किए एवं जिन बच्चों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ इस हेतु सभी जन शिक्षक को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अंदर आयुष्मान कार्ड सभी छात्रों का बन जाए इसके अलावा 19 जनवरी को होने वाली ओलंपियाड परीक्षा के संबंध में सभी जन शिक्षकों को निर्देश दिया एवं कहा गया कि सभी छात्र ओलंपियाड की परीक्षा में सम्मिलित हो इसके अलावा मध्यान भोजन को लेकर चर्चा किए ।रसोइयों का भुगतान से संबंधित जो शिकायतें आती हैं उसको तत्काल सही कराया जाए।
बैठक में बीआरसीसी कुसमी द्वारा ओलंपियाड परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक निर्देश दिए गए और यह भी बताया गया कि जिन बच्चों का प्रवेश पत्र ना मिला हो उन छात्रों का प्रवेश पत्र तत्काल निकालकर बच्चे तक उपलब्ध कराएं साथ ही उनके आने जाने की व्यवस्था को लेकर भी बताया गया और यह भी कहा गया कि किसी भी छात्र के पास प्रवेश पत्र नहीं है तो परीक्षा से वंचित ना किया जाए। ओलंपियाड परीक्षा का प्रश्न पत्र दिनांक 19 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में प्रदान किया जाएगा इस हेतु जन शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में प्रश्न पत्र प्राप्त करें एवं परीक्षा संचालित कराएं। इसके अलावा शिक्षकों के हाजिरी ऐप के बारे में बताया गया एवं निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत हाजिरी पूर्ण कराएं ।साथ स्वयं सिद्धि साप्ताहिक कार्य व्हाट्सएप एसेसमेंट आदि के बारे में निर्देश दिए गए ।इसके अलावा टेबलेट पंजीयन समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का पंजीयन कराया जाना है जल्द से जल्द कराएं। एफ एल यन कक्षाओं के बारे में बताया गया एवं मूल्यांकन हेतु निर्देश दिया गया।वार्षिक कार्य योजना निर्माण,शैक्षिक विकास योजना निर्माण, प्रतिदिन ऎप से हाज्जिरी लगाने,एम डी एम का एस एम एस करने प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने आदि पर विशेष प्रकाश डाला गया।
बैठक में बीआरसीसी कुसमी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ,बृजलाल सिंह बीए सी, महेंद्र अहिरवार उपयंत्री, कृष्ण पाल शर्मा एमआईएस, विवेक कुमार मिश्रा एमआर सी, रमेश तिवारी ऑपरेटर एवं जन शिक्षक नीलेश विश्वकर्मा,गुलाब नाथ गोस्वामी, अखिलेश सिंह, संजय कुमार सिन्हा, बीरेंद्र प्रताप सिंह कुसमी, बीरेंद्र सिंह जूरी,बीरेश सिंह मझिगवां,मोहन लाल पनिका,गोविंद विश्कर्मा,राज बहादुर सिंह,रामदीन पनिका,इंद्र पाल सिंह,आदि सभी उपस्थित रहे।

90 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post