May 19, 2024 10:23 pm

swatantraindialive7

दलालों ने जालसाजी कर बेच दी बुजुर्ग की जमीन नामंत्रण होने के पहले हुआ खुलासा कलेक्टर एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

दलालों ने जालसाजी कर बेच दी बुजुर्ग की जमीन नामंत्रण होने के पहले हुआ खुलासा कलेक्टर एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी स्थित मझौली थाना के चमराडोल में दलालों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग की जमीन को जालसाजी पूर्वक बेच दिया है दलालों ने बुजुर्ग को विश्वास में लेकर जालसाजी करते हुए बोलोरो वाहन में बैठाकर सीधी ले गए और 30 डिसमिल की बजाय लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम अन्य लोगों के नाम करवा दिए हैं तथा खरीदारों से मोटी रकम ऐठ लिए है। पूरे मामले को लेकर कलेक्टर साकेत मालवीय तथा वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने का आदेश दिए है।

ये है पूरा मामला

मझौली जनपद के चमराडोल निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन बैगा पिता सुखनाथ बैगा को दवा उपचार हेतु पैसों की जरूरत थी जहां बुजुर्ग अपनी निजी जमीन आराजी नंबर 250/1 को 30 डिसमिल बेच रहा था । तथा उक्त जमीन रेलवे हेतु अधिग्रहण की जानी थी इस लिए जैसे ही पूरे मामले की जानकारी दलाल उमेश कुमार भूर्तियां पिता पंचम भूर्तियां तथा भगवानदीन गुप्ता पिता रामजी गुप्ता को लगी तब इन्होंने बुजुर्ग को झांसे में लेकर 20 हजार रुपए डिसमिल जमीन पीड़ित वृद्ध से बेचवाने की बात कही। इस दरमियान आरोपी भगवानदीन गुप्ता पिता राम जी गुप्ता उमेश कुमार भूर्तियां पिता पंचम भूर्तियां ने पीड़ित वृद्ध अर्जुन बैगा पिता सुखनाथ बैगा को एक बोलेरो वाहन में बैठाकर सीधी ले आये और 20 हज़ार रुपए डिसमिल के हिसाब से 30 डिसमिल जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचवाने ने की बात बोले थे। आरोपी उमेश कुमार भूर्तियां तथा भगवानदीन गुप्ता पीड़ित बुजुर्ग के साथ जालसाजी करते हुए अन्य आरोपी खरीददार भुवन सिंह ताराम पिता पीहू सीताराम ग्राम झिरिया पोस्ट बरोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट रणमत सिंह परस्ते पिता चरण सिंह परस्ते ग्राम आमगांर पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया शाश्वत सिंह परस्ते पिता रन्मत सिंह परस्ते निवासी आमगार पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया कुशाग्र सिंह परस्ते पिता रणमत सिंह परस्ते निवासी आमगार पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया तथा रितु ताराम पिता भवन सिंह ताराम ग्राम झिरिया पोस्ट बघोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट तथा प्रसिद्धि ताराम पिता भगवान सिंह ताराम पिता भुवन सिंह तारामग्राम झिरिया पोस्ट बघोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट सभी आरोपियों ने मिलकर 8__8 डिसमिल जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया है तथा बुजुर्गों को बोले कि हम आप की जमीन को सिर्फ 30 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवा रहे हैं और घर चल कर पैसा देंगे। सभी आरोपियों ने चार पहिया वाहन से पीड़ित बुजुर्ग को लेकर जालसाजी करते हुए रजिस्ट्री करवा कर वापस ग्रह ग्राम चमराडोले गए और एक लाखों रुपए देकर बोले कि थोड़ी देर बाद पैसा देता हूं और रफूचक्कर हो गए।

ऐसे हुआ खुलासा

सभी जालसाज आरोपी उमेश कुमार भूर्तियां तथा भगवानदीन गुप्ता पीड़ित बुजुर्ग के साथ जालसाजी करते हुए अन्य आरोपी खरीददार भुवन सिंह ताराम पिता पीहू सीताराम ग्राम झिरिया पोस्ट बरोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट रणमत सिंह परस्ते पिता चरण सिंह परस्ते ग्राम आमगांर पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया शाश्वत सिंह परस्ते पिता रन्मत सिंह परस्ते निवासी आमगार पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया कुशाग्र सिंह परस्ते पिता रणमत सिंह परस्ते निवासी आमगार पोस्ट घुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया तथा रितु ताराम पिता भवन सिंह ताराम ग्राम झिरिया पोस्ट बघोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट तथा प्रसिद्धि ताराम पिता भगवान सिंह ताराम पिता भुवन सिंह तारामग्राम झिरिया पोस्ट बघोली तहसील परसवाड़ा जिला बालाघाट ने जालसाजी करते हुए बुजुर्ग की जमीन तो रजिस्ट्री करवा ली लेकिन जब नामांतरण कराने की बारी आई तब बुजुर्ग को पता चला कि मेरी जमीन सभी आरोपियों ने मिलकर 30 डिसमिल की बजाय 48 डिसमिल रजिस्ट्री करवा लिए हैं। और एक लाख रुपये देकर रफूचक्कर हो गए हैं। बताया गया कि दलाल भगवानदीन गुप्ता की गांव में किराने की दुकान है जहां पीड़ित बुजुर्ग दुकान में सामान लेने जाया करता था इस कारण आरोपियों पर विश्वास करके गाड़ी में बैठकर सीधी चला गया जहां आरोपियों ने धोखाधड़ी 8–8 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवा कर बुजुर्ग को घर छोड़कर फरार हो गए। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही कलेक्टर साकेत मालवीय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव को लगी उन्होंने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

759 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post