नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
भोपाल 14 मई 2018, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार एवं अमृत संदेश रायपुर के प्रधान संपादक गोविंदलाल वोरा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सिंह ने कहा कि वे अखबार मालिक होकर भी जीवन पर्यन्त पत्रकार बने रहे।
सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि वोरा पत्रकारिता के मूल्यों के लिए सदैव संघर्ष करते रहे। उन्होंने एक श्रमजीवी पत्रकार के रूप में ही अखबार निकालते रहे। उनके निधन से मूल्य परक पत्रकारिता को गहरी क्षति पहुंची है।
सिंह ने इस शोकाकुल घड़ी में वोरा के परिवार को सांत्वना देते हुए, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।