केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और सूखे के लिए हिमाचल को दिए 84.60 करोड़ रुपये
केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और सूखे के लिए हिमाचल को दिए 84.60 करोड़ रुपये
सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
राहुल सिंह गहरवार संस्थापक $ मैनेजिंग डायरेक्ट सीधी
केंद्र की भाजपा सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन के लिए हिमाचल को 84.60 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. मोदी सरकार ने बाढ़, भूस्खलन और सूखे से प्रभावित चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आपदा राहत के लिए 1,161 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
खरीफ की फसल सूखने के लिए राजस्थान को 526,14 करोड़, बाढ़ के लिए असम को 480.87 करोड़, बाढ़ एवं भूस्खलन के लिए हिमाचल को 84.60 करोड़, सिक्किम को 67.40 करोड़ और लक्षद्वीप को ओखी तूफान से हुए नुकसान के लिए 2.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, गृह, वित्त एवं कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.