May 24, 2024 1:16 am

swatantraindialive7

आज से प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण भागवत कथा का शुभारंभ

आज से प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण भागवत कथा का शुभारंभ

 

बदनावर तहसील से चेतन सिंदल की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश जिला धार कानवन – संपूर्ण तैयारियों के बाद कल से होगी सीहोर वाले पंडित जी प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से श्री पंचपुष्प श्री शिव महापुराण कथा का वाचन के श्रवण को लेकर श्रद्धालु आ रहे हैं मध्य प्रदेश के समस्त राज्यों से आपको बता दें विगत 5-7 वर्षों से बदनावर विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया के द्वारा बिना किसी राजनीतिक प्रभाव से बदनावर विधानसभा क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की मन बनाते हुए विगत तीन-चार माह से कोटेश्वर धाम में श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर प्रयास करते हुए संलग्न रहे ! आपके प्रयास का सार्थक  स्वरूप कल 24 मार्च से 28 मार्च तक धार जिले की बदनावर विकासखंड के ग्राम पंचायत जलोद जलोद खेता की परिधि क्षेत्र में श्री स्वयंभू कोटेश्वर महादेव तीर्थ स्थल पर अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण महा कथा वाचक सीहोर वाले पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से कथा श्रवण करने का अध्यात्म अनुभव जन समुदाय को मिलेगा अति प्राचीन स्वयंभू कोटेश्वर धाम के मेला मैदान पर श्री शिव पुराण महा कथा लाभ लगातार 5 पांच दिवसीय आयोजन को लेकर आयोजक समितीयो के माध्यम माध़यम से स्वच्छता स़वछता, सुरक्षा सुरषा , भोजन पेयजल, मंदिर पुजा, पार्किंग सहित आदि व्यवस्था  का जिमा सेवादार समितीयो के  दायित्व  को लेकर संपन्न होगा । आज श्री शिव पुराण महा कथा के प्रवक्ता पंडित प्रदीप जी मिश्रा आगमन को सूचना को लेकर धार से कोटेश्वर सड़क मार्ग पर जगह जगह धर्म श्रद्धालुओं के द्वारा पंडित प्रदीप जी मिश्रा अगवानी में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बदनावर विकासखंड में पंडित प्रदीप जी मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में कुशल अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ जनता की सुरक्षा को लेकर चिंतन कर आला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई पंचपुष्प श्री शिव महापुराण कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता विद्वान पंडित प्रदीप जी मिश्रा के रात्रि विश्रािम स्थान  की व्यवस्था ग्राम कोद में राजेंद्र खोखर के निवास स्थान पर की गई है।

515 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post