April 25, 2024 3:38 am

swatantraindialive7

अनियंत्रित सफारी बाहन पलटी युवक की मौत

अनियंत्रित सफारी बाहन पलटी युवक की मौत

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली, सड़क दुर्घटना से आये दिन जहां हमेशा घटनाएं घटित होती रहती है वहीं आज तेज रप्तार सफारी वाहन के अनियंत्रित होकर पलटनें से एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोगों के हल्की-फुल्की चोंटे आई है। जानकारी के अनुसार सफारी वाहन क्रमांक MP 18 टी

1800 जो कि सरैहा निवासी आदिवासी परिवार की बताई गई। जिसे कुछ दिन पूर्व ही क्रय किया गया था। ब्यौहारी सीधी सड़क में चमराडोल की तरफ से आ रही थी। जो पांड छांदे के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे लगभग 10 फिट की खाई में गिर गई जिससे वाहन चला रहे महेन्द्र तिवारी पिता लक्ष्मण तिवारी उम्र 32 वर्ष साकिम सरैहा थाना मझौली की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसे मझौली थानें की 100 नम्बर वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मझौली लाया गया। जहां पर डाॅक्टरों नें मृत घोषित कर दिया तथा वाहन में सवार सत्यदेव पिता विशम्भर बैगा निवासी उमरिया उम्र 25 वर्ष द्वारा बताया गया कि हम लोग मझौली से चमराडोल की तरफ महेन्द्र तिवारी के टेक्टर बिगड़ जानें के कारण गये थे। वहां से आते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसमें मैं एक वन विभाग के मुन्सी राजबहादुर सिंह बैठे थे। एवं तिवारी जी चला रहे थे। बांकी दो वाहन सवार घटना स्थल से ही लापता हैं। मृतक का पी.एम.उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाकर पुलिस थाना मझौली द्वारा मर्म कायम कर विवेचना की जा रही है।

162 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post