April 24, 2024 11:56 pm

swatantraindialive7

मुख्यमंन्त्री जनकल्याण योजना जनता की सभी तकलीफ को दूर करेगी : सांसद रीती पाठक

मुख्यमंन्त्री जनकल्याण योजना जनता की सभी तकलीफ को दूर करेगी : सांसद रीती पाठक

मध्यप्रदेश सीधी जिला चुरहट, आज चुरहट नगर परिषद में सीधी सांसद रीती पाठक के मुख्यतिथि में व शरदेंदु तिवारी, के.के.तिवारी, मोतीलाल पटेल,केमला प्रजापति, अजय पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि, महेंद्र शुक्ला, आनद बिहारी मिश्रा, कृष्णबहादुर सिंह बब्बू कक्का,जयप्रताप सिंह,शशिकला दुवेदी,प्रियंका तिवारी के विशेष उपस्थिति एवं हजारों जनसमूह के बीच कई कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम सांसद रीती पाठक ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंन्त्री जनकल्याण, उज्वला योजना,महिला शशक्तिकरण के तहत सभी योजनाओं के बारे बिस्तार से जनता को बताया तत्पश्चात लाडली लक्ष्मी के बेटियों को प्रमाण पत्र वितरण किया साथ के मुख्यमंन्त्री जनकल्याण के चार सौ पंजीयन वितरण क्या जहाँ नगर पंचायत चुरहट कुल 1700 सो पंजीयन हुए है जिसमें शेष सभी हितग्राहियों के पंजीयन घर-घर वितरण किये जाने हेतु मुख्यनागरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है और प्रधानमंत्री उज्वला निःशुल्क के पचास हितग्राहीयों को गैस कनेक्शन वितरित किया गया और नगर परिषद चुरहट को एक पानी टैंकर भी दी है कार्यक्रम में मुख्यरूप से –

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post