April 24, 2024 6:19 am

swatantraindialive7

रामपुर नैकिन आज कल समाज मे सोसल मीडिया का चलन बहुत जादा हो रहा है

रामपुर नैकिन आज कल समाज मे सोसल मीडिया का चलन बहुत जादा हो रहा है

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत कई फायदे भी है नुकसान भी इंशान एक दूसरे से अलग थलग होने के बाद भी सोसल मीडिया के माध्यम से जुडे रहता है और खबरो का आदान प्रदान भी बडी तेजी से आपस मे हो जाता है पर इस समय समाज मे कुछ अपराधिक एवं असमाजिक तत्वो की सोसल मीडिया मे बाढ सी आ गई है और वो सोसल मीडिया में लडकियो के नाम से और अन्य लोगो के नाम से सोसल मीडिया मे फर्जी या फेक अकाउंट बनाकर लडकियो और महिलाओ से अभद्रता करते है और अशिष्ट टिप्पणी करते है जिससे समाज मे असहजता की स्थिति निर्मित होती है और इनके सोसल मीडिया मे जुडने के कारण अपराधिक गतिविधियों मे भी तेजी आ गई है ऐसा नही है कि सरकारी तौर पर इस तरह के कृत्यो के लिए नियम कानून नही बनाए गए हैं कानून बने तो है पर इनका कडाई से पालन नही हो रहा है और समाज मे गंदगी फैलाने वालो को इसी कारण खुली छूट सी मिल गई है ऐसी ही एक घटना के संबंध मे आज दिनांक 31/05/2018 को एक सामाजिक संगठन जन कल्याण संरक्षण एसोसिएशन द्वारा रामपुर नैकिन थाना प्रभारी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके संबंध मे रामपुर नैकिन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जाच कर कडी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है और थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि इस तरह के असमाजिक लोगो की जगह समाज मे नही सलाखो के पीछे होनी चाहिए मै स्वयं इस तरह की गतिविधियों पर विशेष नजर रखना चाहता था पर शिकायते नही आ रही थी पर अब जब ऐसी शिकायत आई तो अब निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी और ऐसे अपराधी सलाखो के पीछे होगे।

66 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post