March 28, 2024 9:44 pm

swatantraindialive7

भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति 15 दिन मे नहीं मिली तो करेंगे आमरण अनशन अमरनाथ

भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति 15 दिन मे नहीं मिली तो करेंगे आमरण अनशन अमरनाथ

मझौली” मडवास “अमिलिया “के तत्कालीन थाना प्रभारी रहे राम बाबू चौधरी की भूमिका संदेहास्पद-अमरनाथ तिवारी

सीधी जिले की पुलिस भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति ढूंढने में क्यों बरत रही है लापरवाही -अमरनाथ तिवारी

बीते 8 बरस पहले भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति हुई चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई आखिर क्यों -अमरनाथ तिवारी

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत जी हां हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत मझौली में बीच बाजार स्थित राम मंदिर है जहां से भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति बीते 8 बरस पहले चोरी हुई थी जहां के तत्कालीन थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ही थे आपको बताते चलें मामला एक मूर्ति का नहीं मडवास चौकी अंतर्गत सोनबरसा गांव में भी भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति चोरी हुई थी जहां के तत्कालीन चौकी प्रभारी राम बाबू चौधरी थे आपको फिर बताते चलें अमिलिया थाना क्षेत्र में हिनौती गांव में अष्टधातु की मूर्ति भगवान राम की बीते दिनों चोरी हुई थी जहां के तत्कालीन थाना प्रभारी अमिलिया राम बाबू चौधरी थे इसको दुर्भाग्यपूर्ण कह देना उचित होगा की जहां-जहां गए रामबाबू वहां वहां चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां भगवान राम की आपको बता दें हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा है की 15 दिन में अष्टधातु की मूर्तियां बरामद नहीं हुई तो हिंदू सेना अमरण अनशन करेगी सीधी पुलिस की नाकामियां जिला प्रशासन की नाकामियां उजागर हो रही है बीते 8 बरस हो गए हैं लेकिन भगवान राम की मूर्तियों का कोई पता नहीं चला आखिर क्यों क्या जिले के आला अधिकारी किसी राजनीतिक दबाव में है या भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति ढूंढ पाने में अक्षम है अमरनाथ तिवारी ने बताया हमारी बात डीजीपी से भी हो गई है एवं आईजी रीवा से भी हुई है मूर्ति के संबंध में हमने अवगत कराया है एवं उस समय के तत्कालीन थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी थेजानकारी आईजी डीजीपी को दी गई है

71 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post