April 25, 2024 11:46 am

swatantraindialive7

कुल्फी की वजह से फैल रहे संक्रामक रोग

कुल्फी की वजह से फैल रहे संक्रामक रोग

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली विकासखंड में शहर के मध्य कुल्फी निर्माण क्यों
गंदे पानी व केमिकल से तैयार कुल्फी बन रही बीमारी की वजह मझौली :- नगर पंचायत मझौली स्थित मुख्य घनी आबादी वाले क्षेत्र में कुल्फी बनाने की फैक्ट्री संचालित है। लोगों की माने तो यहाँ नियम और पैमाने को दरकिनार करते हुए फैक्ट्री मालिकों द्वारा गंदा पानी एवं केमिकल मिलाकर बनाई जा रही कुल्फी को खाने से जहां पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं अन्य बीमारी भी कुल्फी खाने के वजह से बच्चों को अपनी चपेट में ले लेती हैं। जिसका खामियाजा गरीब अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है।जबकि कुल्फी बनाने के नियम और कायदे निर्धारित किए गए हैं।लेकिन उन को दरकिनार कर जिस तरह कुल्फी का कारोबार चलाया जा रहा है। ऐसे में खण्ड प्रशासन पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर पैमाना निर्धारित किया गया है तो किसके लिए। और इसका पालन कराने के लिए अधिकार किसके पास है।अगर पालन नहीं हो रहा है तो किसी न किसी अधिकारी का संरक्षण मिला होगा।जबकि जिस मनमानी और निरंकुशता से कुल्फी बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस तरह बिना संरक्षण के नहीं किया जा सकता है।इतना ही नहीं कोई भी फैक्ट्री घनी आबादी वाले क्षेत्र में नहीं होनी चाहिए। जहां की लोगों को शांति भंग हो। लेकिन इसको भी दर किनार कर नगर के मुख्य घनी आबादी वाले क्षेत्र में कुल्फी फैक्ट्री संचालित है। जहां आधी रात से ही काफी शोरगुल और हल्ला होने की वजह से मोहल्ला के लोगों का सोना हराम हो जाता है।वहीं सुबह होते ही छोटे-छोटे बच्चे उसी गुणवत्ताहीन कुल्फी को खाकर बीमारी अपने आप बुला लेते हैं। जिसके लिए लोगों द्वारा खंड प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर फैक्ट्री की जांच कराने एवं शहर से बाहर संचालित करने की मांग की है। अब देखना यह है कि जिम्मेदारों द्वारा इस मामले को कितना गंभीरता से लिया जाता है।

149 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post