April 24, 2024 11:30 pm

swatantraindialive7

*तत्कालीन तहसीलदार आरपी त्रिपाठी पर लगे हैं गंभीर आरोप*

*तत्कालीन तहसीलदार आरपी त्रिपाठी पर लगे हैं गंभीर आरोप*

*रामपुर नैकिन के तत्कालीन तहसीलदार आरपी त्रिपाठी पर लगे हैं गंभीर आरोप*

*फिर भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है आखिर जांच क्यों नहीं हुई अब तक*

*क्या डिप्टी कमिशनर पी एस त्रिपाठी चुरहट के तत्कालीन एसडीएम थे रेलवे भूमि फर्जी तरीके से नामांतरण में उनकी भूमिका भी है संदेहास्पद*

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत रामपुर नैकिन – मालुम हो कि तत्कालीन तहसीलदार आर. पी. त्रिपाठी के ऊपर गंभीर आरोप है इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ घोटाला किया गया है | इनके चर्चे क्षेत्रीय जनमानस में लोगों के जवान पर हैं इन्होने अपने पद की गरिमा के खिलाफ अनगिनत ऐसे कार्य किए हैं जो शासन – प्रशासन के लिए शर्म का सबब बन गया बताते चले तहसील रामपुर नैकिन में पदस्थ आर. पी. त्रिपाठी अपनी मनमानी कर गरीबों की खून – पसीने की कमाई पर खुलेआम डांका डालना इनके लिए आम हो गई थी जैसे मान लीजिए किसी के ऊपर धारा 151 पुलिस व्दारा लगा दी गई है तो जब तक तहसीलदार के रीडर का कार्य कर रहे भास्कर गौतम जबकि इनकी सीट नकल शाखा है बावजूद 5,000 की घूंस नही थमा दी जाती तबतक जमानत देना दूर की बात है उल्टा 151 में जिला जेल की सैर कर ना जाने कितने लोग आ गए जबकि 151 अपराधिक धारा नही है इसके बाद भी तहसीलदार व रीडर की मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के जन्मदाता बन चुके थे | आर. पी. त्रिपाठी यह अपने पद पर रहते हुए अपनी बेटी प्राची त्रिपाठी को चुनाव कार्य के लिए आउटसोर्स कंपनी में नियुक्ति दिलाई थी यह मनमानी कृत्य लगातार माह नवम्बर 2016 से फरवरी 2018 तक स्वयं हाज़िरी लगवाकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और बेटी प्राची त्रिपाठी की सैलरी बराबर खाते में जमा करते रहे | सुनने में यह भी आया जिस गाड़ी पर वो क्षेत्र का भ्रमण एवं शासकीय – अशासकीय कार्यो में आना जाना होता था असल में वह गाड़ी उनके बेटे के नाम टेण्डर पर थी इस तरह से दोनो हाथो से शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है किन्तु हमारा संविधान किसी को इजाज़त नही देता कि अपने पद के दौरान अपने सगे – संम्बंन्धियो को लाभ पहुंचाए लेकिन संविधान की परवाह किए बिना आर. पी. त्रिपाठी जमकर लूट मचाई है आपको बताते चलें आरपी त्रिपाठी के कारनामे ऐसे कई है आरपी त्रिपाठी ने रामपुर नैकिन क्षेत्र में हजारों की संख्या में फर्जी नामांतरण रेलवे भूमियों का किया है एवं चुरहट के भी तत्कालीन तहसीलदार रहे आरपी त्रिपाठी रेलवे भूमियों में अपने बेटे और दामाद के नाम से फर्जी नामांतरण कर लाभ दिलाया है एवं अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है ऐसे में देखना यह होगा इनकी जांच होती है एवं जिला प्रशासन अब तक चुप क्यों बैठा है इस पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है

81 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post