April 24, 2024 6:05 am

swatantraindialive7

किसानों को नहीं मिला मुआवजा सिचाई बिभाग कर रहा है अनदेखी

किसानों को नहीं मिला मुआवजा सिचाई बिभाग कर रहा है अनदेखी

मध्यप्रदेश के शहडोल जिला घुनघुटी के बगल में बसा बाघानारा गांव मे सिंचाई विभाग द्वारा किसानों से उसकी भूमि में सिंचाई विभाग का बांध तो बनाने लगे लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया निर्माण के नाम पर अर्जन तो कर ली किंतु किसान अपनी भूमि का मुआवजा पाने के लिए तरस रहे हैं वही नाघानार गांव के। किसान जिया लाल बैगा सुख लाल बैगा छोटे लाल बैगा अन्य कई किसान की जमीन सिंचाई विभाग के बांध में फंसी हुई है जिससे किसानों कि कोई सुनाई नहीं हो रही वही ठेकेदार व अधिकारियों से पूछा जाता है तो इस माह वा उस माह कहां कर टाल दिया जाता है भू अर्जन अधिनियम क्रय नीति के तहत सिंचाई विभाग द्वारा अनुभागीय की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है लेकिन विगत माह से प्रारंभ हुई इस प्रक्रिया में स्वामियों को उसकी कृषि भूमि सिंचाई के साधन आदि को मध्ये नजर रखते हुए शासकीय रेट से कलेक्टर गाईड लान के अनुसार हितग्राहियों को मुआवजा वितरण किया जाए वही किसानों का कहना है कि हमें मुआवजा दिलाई जाए तभी बांध बनाया जाएगा लेकिन ठेकेदारों ने बात को नहीं मान जमीन में जबरदस्ती करके किसानों की जमीन में बांध बनाना चालू है इन्हें जल्द ही मुआवजा दिलाया जाए

वही बाघानार गांव में बन रहे सिंचाई विभाग बांध में घटिया क्वालिटी का सामान उपयोग किया जाता है वही रेत से मिले सफेद पत्थर का उपयोग किया जाता है जो बरसात के पानी में घुल जाते हैं अधिकारियों को पता नहीं लेकिन ठेकेदार अपने तरीके से बनवा रहा सिंचाई विभाग का बांध जिसकी लागत है 4 करोड़ बांध में हो रहे लापरवाही अधिकारियों से जल्द ही देखा जाए

84 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post