April 23, 2024 7:57 pm

swatantraindialive7

आवकारी विभाग सीधी में वर्षाे से जमें कर्मचारी करते है, अवैध बसूली।

आवकारी विभाग सीधी में वर्षाे से जमें कर्मचारी करते है, अवैध बसूली।

वर्षो से जमे आवकारी विभाग के अमले द्वारा खुल्लेआम बिकवाई जा रही देशी-विदेशी मदिरा।

म.प्र. के जिला सीधी आवकारी विभाग के अमले द्वारा शहर से लेकर गाॅव और गाॅव से लेकर गली-मुहल्ले तक मन-चाहीं कीमत पर देशी-विदेशी शराब की विक्री जोरो पर है। विदित हो, कि सीधी जिले में आवकारी अधिकारी क्रिपा शंकर रस्तोगी, राजेश पटेल सहायक जिला आवकारी अधिकारी, सबनम बेगम उप-निरिक्षक 30.11.2007 से आज दिनांक तक कमीशन लेकर ठेकेदारों से अवैध शराब की विक्री करा रहीं है। सबनम बेगम आये दिन शुर्खियों में बनी रहती है, कृष्णचन्द्र अवधिया एस.आई., रविराज सिंह बरकड़े 2015 से आज तक, कौशल प्रसाद शुक्ला 2015 से एवं रामदयाल विश्वकर्मा 14.08.1985 से, गुरु प्रसाद शर्मा 16.07.1990 से, राजेन्द्र वर्मा 2013 से, फिरोज खान 1994 से, कुशध्वज सिंह 1996 से, एवं अन्य अमले द्वारा लगातार अवैध शराब की विक्री व्यापक कमीशन लेकर ठेकेदारों को लाभ पहँुचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस संबंध में जब रस्तोगी जी से पूॅछा जाता है, तो यहीं कहा जाता है, कि मेरे द्वारा कुछ भी नहीं किया जाता है और मीडिया के प्रति उनकी द्वेष भरी भावना परिलक्षित हो जाती हैै। ऐसे में जिले के आलाधिकारियों से क्या अपेछा की जाय। आपको बताते चले सीधी जिले के आवकारी विभाग में वर्षाे से जमे कर्मचारियों द्वारा दारु के नाम पर पूरे सीधी जिले में घूँम-घूँम कर करते है, अवैध बसूली। क्या जिला आवकारी अधिकारी के इसारे पर बसूली ?

196 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post