March 29, 2024 1:38 pm

swatantraindialive7

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्यौहारी में 41 करोड की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना का ई-लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्यौहारी में 41 करोड की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना का ई-लोकार्पण किया

मध्य प्रदेश जिला शहडोल 23 जून 2018 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक मुश्त केन्द्रीय सहायता योजना के अन्तर्गत लगभग 41 करोड की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना एवं जल सोधन संयंत्र का इन्दौर में आयोजित मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव कार्यक्रम से ई-लोकार्पण किया ब्यौहारी नगर में जल आवर्धन योजना के लोकार्पण से ब्यौहारी नगर के लगभग 27000 हजार नागरिकों को स्वच्छ व शुद्ध जल उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ब्यौहारी नगर के नागरिकों से चर्चा की, चर्चा के दौरान ब्यौहारी नगर की नीरा गुप्ता ने बताया कि ब्यौहारी नगर में जल आवर्धन योजना के शुभारम्भ हो जाने से ब्यौहारी नगर को एक बडी सौगात मिली है, अब ब्यौहारी के लोगो को स्वच्छ जल मिलेगा उन्होने कहा कि ब्यौहारी नगर के लोगो की यह बहुत पुरानी मांग थी ब्यौहारी प्रवास के दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा था कि ब्यौहारी के लोगों को प्यासा नही रहने दूंगा, उसी की आज ब्यौहारी नगर के लोगो को सौगात मिली है।
जल आवर्धन योजना के लोकार्पण के अवसर पर ब्यौहारी नगर में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष जनपद पंचायत राजेश सिंह ने कहा कि आज ब्यौहारी नगर के वासियों के लिए हर्ष का दिन है, आज हमारा वर्षो पुराना सपना साकार हो रहा है। उन्होने के कहा कि अब ब्यौहारी के नागरिकों को बाणसागर से भरपूर पेयजल मिलेगा, ब्यौहारी नगर के लिये शासन द्वारा अच्छी व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होने ने कहा कि यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि पानी प्रदूषित न हो लोग पानी का दुरूपयोग न करें। समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक रामपाल ने कहा कि आज ब्यौहारी के लिये बड़ी परियोजना का लोकार्पण किया जा रहा है। यह अत्यन्त हर्ष की बात है कि इससे ब्यौहारी नगर के लोगो को शुद्ध जल उपलब्ध होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्षण शहडोल नगर के नागरिकों के लिये सुन्दर क्षण है आज ब्यौहारी को राष्ट्रीय मानचित्र में देखने का अवसर मिला है। कलेक्टर ने कहा कि ब्यौहारी नगर के लिये बनायी गयी जल आवर्धन योजना बहुत सुन्दर योजना है इससे ब्यौहारी के नागरिकों को लाभ होगा कलेक्टर ने जल आवर्धन योजना के लोकार्पण पर ब्यौहारी के नागरिकों को शुभकामनाएॅं प्रेषित करते हुये कहा कि जल आवर्धन योजना के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छ एवं शुद्ध जल मिलना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ब्यौहारी नगर की सभी नालियाॅं स्वच्छ एवं सुन्दर होनी चाहिए समय-समय पर नालियों की सफाई होना चाहिए तथा नगर में प्लास्टिक की पन्निया नही मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि ब्यौहारी प्लास्टिक मुक्त रखे। समारोह को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष नगर पालिका ब्यौहारी पुष्पा पटेल ने नागरिकों को जल आवर्धन योजना के लोकार्पण पर शुभ कामनाएॅं दी। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जसवंत वर्मा ने जल आवर्धन योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि लगभग 41 करोड की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना से ब्यौहारी नगर के लगभग 27 हजार नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। लोकार्पण समारोह में जिला पंचायत सदस्य तेजप्रताप सिंह उइके, रामप्रताप कुशवाहा, शत्रुधन पटेल, समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

68 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post