April 25, 2024 5:34 pm

swatantraindialive7

SDM चुरहट अब चुनाव के RO भी होंगे और नगर पंचायत के प्रशासक भी, क्या ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव है ??

SDM चुरहट अब चुनाव के RO भी होंगे और नगर पंचायत के प्रशासक भी, क्या ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव है ??

मध्यप्रदेश सीधी जिला अंतर्गत चुरहट नगर पंचायत आखिर जिला प्रशासन बार बार गलतियाँ क्यों दोहरा रहा है ? अब से जब तक चुनाव नही हो जाते तब तक SDM वर्मा मुख्य प्रशासकीय अधिकारी के रूप में चुरहट नगर परिषद के प्रशासन को सम्हालेंगे।
इसी के चलते वो वहां की प्रशासकीय चीजों और राजनैतिक दबाव के प्रभाव में भी रहेंगे।
इसी के दौरान उन्हें निष्पक्ष चुनाव करवाने का कार्य Ro के रूप में निभाना है । तब वो जिन चीजों से प्रभावित रहेगे तो क्या RO रहते हुए वो निष्पक्ष चुनाव हो पाएंगे।
वहीं कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि SDM वर्मा के यहां भाजपा के कुछ छुटभैये नेताओं का आजकल बहुत खास प्रभाव है, वे इसकी शिकायत शीघ्र चुनाव आयोग सें करेंगे ।
अब समझ से यह परे है इतनी सभी घटनाओं के होने के वाबजूद चुनाव आयोग अभी तक क्यों चुप है ?

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post