April 24, 2024 10:17 pm

swatantraindialive7

*अवैध रेत परिवहन पर रामपुरनैकिन पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*अवैध रेत परिवहन पर रामपुरनैकिन पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*सत्ता पक्ष के सफेद पोशों द्वारा रेत माफिया को दिया जा संरक्षण*

*भाजयुमो के जिलामहा मंत्री के दो सगे भाइयों पर अवैध रेत चोरी व पुलिस अमले पर हमले के आरोप*

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत रामपुरनैकिन थाना अंतर्गत अवैध रेत परिवहन पर लगा रहे लगाम थाना प्रभारी रामपुर नैकिन लेकिन 07 जुलाई को सुबह एक बड़ा मामला सामने आया। हुआ यह कि जब खड्डी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ सीधी पुलीस अधीक्षक तरूण नायक के विशेष निगरानी में दबिश देने पहुंचे तो कुछ रेत माफिया तो भागने में कामयाब रहे लेकिन 1-2 मौके में ही पकड़े जाने की डर से पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें चौकी प्रभारी के ऊपर गंभीर चोंटे आयी हैं। चूंकि मामला सत्ता पक्ष के पदाधिकारी से जुड़ा था इसलिए बड़े नेताओं के फोन बजने लगे लेकिन रामपुरनैकिन थाना प्रभारी द्वारा बिना किसी दबाब के अपराध कायम कर मुकदमा पंजीबद्ध कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और अपराधी भागने में कामयाब रहे। जिनके ऊपर अपराध कायम किया गया है वो क्रमशः सिम्पल सिंह पिता शिवेन्द्र सिंह चंदेल व अम्बुज सिंह पिता शिवेन्द्र सिंह चंदेल हाल मुकाम ग्राम कंधवार (सजहा) के बताए गए है इनके ऊपर अपराध क्रमाक 352, व धारा, 353,332, 186, 294, 506, 341, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
ज्ञात हो कि दोनों अपराधी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीधी के जिला महामंत्री सुनील सिंह चंदेल के सगे भाई बताये जाते है।

84 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post