April 25, 2024 9:17 am

swatantraindialive7

आवास योजना में रिश्वत की शिकायत मिलने पर संबंधित आवास सहायक पर करवाई तय।

आवास योजना में रिश्वत की शिकायत मिलने पर संबंधित आवास सहायक पर करवाई तय।

बिहार बेतिया से स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन की रिपोर्ट मैनाटाड़।
प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन से लेकर भुगतान करने तक योग्य लाभार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कही से भी लाभार्थी से रिश्वत या लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई तय हैं। वैसे सहायको पर केस दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जायेगी। उक्त बातें बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने अपने चैंबर कक्ष में ग्रामीण आवास सहायक के बैठक में कहा। उन्होनें सभी मौजूद आवास सहायको से कहा कि अभी तक मेरे पास रामपुर और सगरौवा पंचायत का तीन मामला आ चुका है। जिस पर जांच चल रही है। अनियमितता मिलने पर कारवाई तय हैं। साथ ही आप सभी सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप ही आवास योजना का लाभ लोगों को दें। आप सभी फिल्ड में कोई ऐसा काम नहीं करे कि लाभार्थी को शिकायत करने का मौका मिले। जिस परिवार को आवास योजना का लाभ मिल जाता है। तो आप सभी सहायक अपने देखरेख में मकान का निर्माण करावे। और किश्त बाई किश्त राशि का भुगतान करावे। ताकि लाभार्थी को कोई परेशानी भी नहीं हो। और उसका घर भी बन जाये। तभी सरकार का यह अति महत्वपूर्ण योजना सफल होगा। बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016 – 17 का शत प्रतिशत भुगतान के साथ साथ मकान भी पूर्ण रहे। वहीं वित्तीय वर्ष 17 – 18 में पचास प्रतिशत का भुगतान हो जाना चाहिए। आप सभी कोई ऐसा काम नहीं करे कि शिकायत का मौका मिले। आवास योजना पूरी पारदर्शिता बरते। मौके पर पर्यवेक्षक आनंद कुमार सुमन, अर्जुन दास, राणा प्रताप सिंह, गणेश साह, सतीश कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार, विकास किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post