April 25, 2024 11:35 am

swatantraindialive7

बाल मित्र कक्षा का एसपी ने किया निरीक्षण, कक्ष को सुंदर बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बाल मित्र कक्षा का एसपी ने किया निरीक्षण, कक्ष को सुंदर बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मध्य प्रदेश अनूपपुर। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह द्वारा उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार बालकों को देख रेख संरक्षण अधिनियम के तहत पुरानी बस्ती में नवीन अनुविभागीय कार्यालय अनूपपुर में बाल मित्र कक्ष की स्थापना कर १७ जुलाई को पुलिस अधीक्षक ने बाल मित्र कक्ष का निरीक्षण दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने बालको की सुरक्षा के लिए एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग को नोडल अधिकारी तथा एएसआई को बाल सुरक्षा अधिकारी के रूप में चयन किए जाने की बात कही, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने बताया कि बच्चों को पुलिसिया माहौल से अलग माहौल देने के उद्देश्य से जिले मे बाल मित्र कक्ष की स्थापन का प्रमुख उद्देश्य है, जहां कक्ष में बच्चो के लिए खिलौनो उनके बैठने के लिए बच्चो की कुर्सियां एवं दीवालो में चित्रो व पेटिंग कर कक्ष को सुदंर बनाने, बच्चों को थाने और पुलिस से अलग माहौल दिए जाने को लेकर पुलिस कर्मियो को सादे कपडे में रहने, बाल मित्र कक्ष के बाहर सूचना पटल लगाए जाने जिसमें बाल कल्याण अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नंबर, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर अंकित किए जाने की बात कही गई। वहीं निरीक्षक के दौरान एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, थाना प्रभारी जैतहरी डी.के. दाहिया, सूबेदार स्वेता शर्मा, सूबेदार राहुल ठाकुर उपस्थित रहें।

77 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post