March 28, 2024 10:42 pm

swatantraindialive7

सीधी जिले की कानून व्यवस्था पर एक नजर

सीधी जिले की कानून व्यवस्था पर एक नजर

क्या भगवान श्री राम की मूर्ति ना मिलना सीधी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है

क्या सीधी जिले की पुलिस की मिलीभगत से भैंस चोर गिरोह है सक्रिय

क्या शिक्षा के मंदिर में चाकूबाजी होना सीधी जिले की पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है

मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत कुछ दिनों पहले चोरी हुई अष्टधातु मूर्ति भगवान श्री रामचंद्र की ना मिलना सीधी जिले की पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है भगवान श्री राम की अष्टधातु मूर्ति चोरी जहां-जहां से हुई उन थाना क्षेत्रों में एवं चौकियों में एक ही प्रभारी होना संदेहास्पद हो जाता है लेकिन सीधी पुलिस प्रशासन ने चोरी गई भगवान राम की मूर्तियों की फाइलों को दबाने का पूरी तरह से प्रयास जारी है आखिर क्यों ऐसा हो रहा है कहीं कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं है क्या सीधी पुलिस अधीक्षक को भगवान श्रीराम से नहीं है आस्था जबकि बीते दिनों पहले हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने सीधी पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया था भगवान श्री राम की मूर्तियों का खुलासा किया जाए सीधी पुलिस क्यों नहीं कर रही है सीधी पुलिस अधीक्षक ने हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा था जल्द ही हम मूर्तियों के विषय में एवं मूर्तियों की फाइलों को खुलवाने का प्रयास करेंगे लेकिन अभी तक पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है आखिर ऐसा हो क्यों रहा है आपको सीधी जिले की कानून व्यवस्था से भी अवगत कराते चलें क्या शिक्षा के मंदिर में बीते दिन पहले हुई चाकूबाजी से यह प्रतीत होता है सीधी जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है सीधी जिले में भैंस चोरों का आतंक इन दिनों प्रकाश में आया है आखिर भैंस चोरों की सक्रियता यह दर्शाती है सीधी जिले की पुलिस की मिलीभगत के कारण सीधी जिले से कानपुर लखनऊ बनारस आजमगढ चोरी की गायों को एवं भैंसों को वाहनों द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जगह बेचे जाते हैं क्या सीधी जिले के जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की सुगबुगाहट मिली है !..

145 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post