March 29, 2024 7:17 am

swatantraindialive7

*सिंगरौली शिक्षा विभाग हुआ शर्मशार, मास्टर साहब पहुचे शराब पीकर बैंक*

*सिंगरौली शिक्षा विभाग हुआ शर्मशार, मास्टर साहब पहुचे शराब पीकर बैंक*

*चमारी डोल प्रधानाध्यापक लक्ष्मण साकेत ने शराब के नशे में चूर यूनियन बैंक सरई में मचाया तांडव*

*मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत सरई संकुल केन्द्र के चमारी डोल प्रधानाध्यापक लक्ष्मण साकेत ने आज 12 बजे दिन में शराब के नशे मे पहुचा यूनियन बैंक सरई आपको बताते चलें बैंक,पहुचते ही भीड मे जा घुसा वहि लोगो के मना करने पर गाली गलौज करने लगा विवाद को देख बैंक कर्मचारियो के द्वारा डायल सौ पर दी गई सुचना मौके से पहुंची डायल सौ से शराबी शिक्षक को ले जाया गया थाना सरई
मामला संगीन, लोकसेवक ने सरकारी काम मे बाधा डाल रहा था शराबी शिक्षक ने दिया विडियो मे बयान, 24 घंटे पिता हूं शराब,आज भी एक गिलास पिया हूं आखिर शिक्षा विभाग के अाला अधिकारियों का खौफ बिल्कुल नही आखिर क्यू? कही ऐसा तो नही सर्वे के दौरान 75% शिक्षक पिते है शराब जिसमे से 25 %शिक्षक पीकर शराब जाते है स्कूल आपको बताते चलें सिंगरौली जिले के आदिवासी अंचलों में कई ऐसे स्कूल हैं स्कूलों का महीना भर ताला नहीं खुलता लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौज मस्ती में रहते हैं एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिक्षा को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों को सिंगरौली जिले के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन ठेंगा दिखाने का काम करता नजर आ रहा है

179 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post