April 25, 2024 12:34 am

swatantraindialive7

शहडोल जिले के घुनघुटी हाई स्कूल के आस पास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

शहडोल जिले के घुनघुटी हाई स्कूल के आस पास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

आशीष नामदेव शहडोल जिला संवाददाता
मध्य प्रदेश शहडोल जिला जिले के घुनघुटी हाई स्कूल के आस पास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जहां बड़े पैमाने पर बिना आदेश के अवैध कब्जा किए जा रहा है घुनघुटी पर बाहर से आए शरणार्थी एव घुनघुटी ग्राम पंचायत से कोई संबंधित नहीं ना ही कोई आधार कार्ड
ना ही कोई प्रूफ ऐसे ही बस्ती जा रही हैं में बसने वालों से कहा गया है हमे पैसे चाहऐ नहीं तो रहने नहीं देगे ऐसे ही लोगों से अवैध पैसे मांग कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारी दूसरी ओर वन विभाग की भूमि पर ही हो रहा है अवैध कब्जा प्रशासन को नहीं है पता वही राहगीर रहते-रहते भूमिहीन जगह पर स्थित खेती की जाती है बगल पर सरकारी अधिकारी के घर बना हुआ है लेकिन देख कर भी अनजान बन रहे हैं वही पूछा गया तो बताया गया कि सिकेटरी के आदेश से यहां बनाया गया है लेकिन सिक्योरिटी विनोद गौतम से
द्वारा बताया गया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है जहां की वन विभाग की कोई देखभाल नहीं है वहीं आधी वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है दूसरी ओर आदिवासी किसानों की जमीन पैसे देकर हडपी जात है किसानों ने कई बार अधिकारियों को बताया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती यहां के किसानों को जल्द ही जमीन दिलाई जाए उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है इन पर जल्द ही कार्यवाही किया जाए

149 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post