April 24, 2024 5:11 pm

swatantraindialive7

*मजिस्ट्रेट ने एस.पी सीधी से मांगा जबाब कल तक का दिया समय दबंग रिपोर्टर अम्बिकेश प्रताप सिंह के साथ हुई मारपीट का मामला*

*मजिस्ट्रेट ने एस.पी सीधी से मांगा जबाब कल तक का दिया समय दबंग रिपोर्टर अम्बिकेश प्रताप सिंह के साथ हुई मारपीट का मामला*

……………………………………………..
( राहुल सिंह गहरवार संपादक) स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन
मध्य प्रदेश सीधी जिला अंतर्गत रामपुर नैकिन:- पूर्व थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा सहित 7 पुलिस कर्मचारियों पर दर्ज हो सकती है। मारपीट सहित मानहानि का मामला धर्मराज सिंह गौरव नेमा सहित पुलिस के आरक्षकों ने किया था। निहत्थे संविधान के चौथे स्तंभ पर हमला।अम्बिकेश प्रताप सिंह के द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों से पूर्व थाना प्रभारी की शिकायत की गई थी। यहां तक की मुख्यमंत्री महामहिम राज्यपाल एवं पुलिस महा निदेशक भोपाल गृह मंत्री लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच विभागीय द्वारा नहीं की गई।तब जाकर अम्बिकेश प्रताप सिंह द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय द्वारा उनकी याचिका को मान ली गई और सीधी एस,पी को नोटिस तलब कर दी गई।

क्या था मामला
………………………………………………………
सीधी जिले के बहुचर्चित थाना रामपुर नैकिन के थाना प्रभारी रामपुर नैकिन पुष्पेन्द्र प्रताप मिश्रा द्वारा पत्रकार एवं जनप्रतिधि अम्बिकेश प्रताप सिंह निवासी गोपालपुर के साथ रंजिशन मारपीट कर अम्बिकेश प्रताप सिंह की अर्धनग्न फोटो थाने के दलालों को देकर सोसल मीडिया में बदनाम करने की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे अम्बिकेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी से लेकर डी जी पी भोपाल तक के विभागीय अधिकारियों से उक्त थाना प्रभारी की शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए ,और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी कर दिए साथ ही अम्बिकेश प्रताप सिह को आश्वस्त किया कि मै जल्द ही दो दिनो के अंदर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को लाइन हाजिर कर दूगा त था जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारो के सामने एवं भोपाल से आए पत्रकारो के समक्ष कार्यवाही का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया था

थाना प्रभारी पर रेत निकासी कराने का आरोप बनी प्रकरण की वजह
………………………………………………….

सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अवैध रेत उत्खनन के कारोबार मे लिप्त होने के साथ साथ वाहनों को क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए रामपुर पुलिस के अपने दल के साथ साथ अपने दलालों की पूरी टीम लेकर अवैध उत्खनन का संचालन थाना क्षेत्र में करवा रहे है जिसका अम्बिकेश प्रताप सिंह द्वारा खबर प्रकाशित कर थाना प्रभारी की पोल खोलने का काम किया जा रहा था। जिसके कारण थाना प्रभारी द्वारा रंजिशन कुछ चमचों के साथ मिलकर षड्यंत्र कारित कर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी पूरे क्षेत्र मे निंदा की जा रही थी।

पत्रकार अंबिकेश प्रताप सिंह का कहना है।,,,,,,,,,,,,,,,, कि हम कोर्ट के शरण में गए हैं। सक्षम न्यायालय के फैसले के ऊपर पूर्ण रुप से विश्वास हैं। सक्षम न्यायालय का जो भी फैसला है। वह हमें सर्वमान्य है और यह हमें पूर्ण विश्वास है।की जो कुछ भी फैसला होगा वह हमारे ही पक्ष में होगा।

284 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post