April 20, 2024 9:53 pm

swatantraindialive7

शहडोल जिले के घुनघुटी में आए दिन अवैध रेत उत्खनन जोरों पर

शहडोल जिले के घुनघुटी में आए दिन अवैध रेत उत्खनन जोरों पर

मध्य प्रदेश शहडोल जिले के खनिज विभाग के तीन अधिकारियों को खनिज माफिया का मुखबरी तंत्र बेबस की किये हुई हैं वही घुनघुटी चौकी के पुलिस विभाग आए दिन अवैध रेत के ट्रैक्टर पकड़ रहे हैं लेकिन इनका जोर नहीं थम रहा है अवैध रेत यहां दिनदहाड़े चालू
रहता है लेकिन कार्यवाही नहीं की जा रही है

यहां 1 जुलाई के बाद आदमी 4 माह तक रेत की नदिया में उत्खनन का प्रतिबंध वही घुनघुटी और ओदरी क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है मजे की बात तो यह है कि खनिज अधिकारी पूरी तरह से ऐसे अवैध कारोबारयो पर कार्यवाही करने के लिए दिन रात एक कर रही है लेकिन माफियों के मुख्य मुखबरी तंत्र और कार्यालय में विभीषणों के आगे की जा रही है कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है लेकिन घुनघुटी के ओदरी में लगातार अभी भी खनिज माफिया नदी में रेत निकाल रहे हैं और यहां से रेत घुनघुटी जमडी बकेली मेढकी एवं बड़ी तुम्ही सहित भेजा जा रहा है इस पूरे कारोबार में अहम बात यह है कि. मंगलवार का दिन यहां खुलेआम रेत किराया गया है पुलिस को जानकारी भी दी लेकिन पुलिस उसके विषय में कोई पकड़ नहीं किया या कोई कार्यवाही नहीं की अभी भी रेत का कारोबार तेजी से है

159 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post