April 23, 2024 11:31 pm

swatantraindialive7

*कुरियर से हो रही शराब की तस्करी, बियर के 48 केन बरामद*

*कुरियर से हो रही शराब की तस्करी, बियर के 48 केन बरामद*

*पटना।*  बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बाद भी दूसरे राज्यों से इसे लाया जा रहा है और चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। दूध के टैंकर और सब्जी के ट्रक में शराब छिपाकर लाने की घटना पहले सामने आ चुकी है। गुरुवार को पटना पुलिस ने तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश किया। तस्कर अब कुरियर द्वारा शराब मंगा रहे हैं।

*बियर के 48 केन बरामद*
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ठेले वाले को पकड़ा और ठेले पर लोड पैकेट की जांच की। दिल्ली से कुरियर कंपनी द्वारा भेजे गए पैकेट में इलेक्ट्रिक के समानों के बीच शराब छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने 720 एमएल के 90 शीशी (मिनिएचर) और बियर के 48 केन बरामद किए गए हैं। शराब बालाजी कुरियर द्वारा दिल्ली से जेके गुड्स इलेक्ट्रिक चूड़ी मार्किट के पते पर भेजा गया था। पुलिस ने ठेला चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कुरियर कंपनी के गोदाम को सील कर दिया है।

136 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post