April 20, 2024 6:56 pm

swatantraindialive7

6 दिन बाद भी रीवा पुलिस दिलराज का नहीं लगा पाई कोई सुराग

6 दिन बाद भी रीवा पुलिस दिलराज का नहीं लगा पाई कोई सुराग

रीवा पुलिस की निष्क्रियता पर उठने लगे सवाल

सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की फोटो कैद होने के बाद रीवा पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

मध्य प्रदेश जिला सीधी। सीसीटीव्ही कैमरे में आरोपी की फोटो कैद होने के बाद भी पुलिस युवक के अपहरणकर्ताओं तक पहुंच पाने में नाकारा साबित हो रही है। पांच दिन बाद भी पुलिस के पास लापता युवक की फोटो के अलावा कोई साक्ष्य नही है। बतातें चलें कि रीवा शहर स्थित बहन के घर से वापस लौटते समय युवक रास्ते से लापता हो गया, कार तो मिली किंतु युवक की पतासाजी नहीं हो पाई है। जिससे परिजनों का हाल बेहाल है। परिजनों के साथ गांव के लोग जिस जगह पर कार मिली उसके इर्द-गिर्द चप्पा छान चुके हैं किंतु युवक की शिनाख्त तक नहीं मिल पाई है। किंतु पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। रीवा पुलिस के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर हांथ पर हांथ रख कर बैठ गई है। लापता युवक का गुरूवार को एक घंटे के लिए मोबाइल भी चालू हुआ किंतु पुलिस लोकेशन तक लेने मे सफल नहीं हो पाई। पुलिस की इस तरह की लापरवाही से कई तरह की आशंकाए पैदा हो रही है। उल्लेखनीय है कि बहरी थाना अंतर्गत तेंदुहा गांव निवासी संतबहादुर सिंह पिता दिलराज सिंह 32 वर्ष 22 जुलाई को अपनी बहन के घर बोदाबाग रीवा गया हुआ था, जहां उसके बच्चे भी पढ़ते हैं, वे अपनी बहन के साथ स्कूल जाकर बच्चे की फीस जमा किए, उसके बाद सोमवार को अपने घर के लिए अपनी कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3676 से रवाना हुए। परिजनो से मोबाइल पर बातचीत हुई तो चुरहट पहुंचने की बात कहे, इसके बाद से मोबाइल बंद हो गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनो के द्वारा तलास शुरू कर दी गई। पुलिस को सूचित किया गया व हादसे की आशंका ब्यक्त की गई। तब पुलिस के द्वारा छानबीन शुरू की गई। सीधी रीवा के टोल प्लाजा मे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की गई, तब पता चला कि युवक का बाहन दोपहर 12.47 बजे गुढ़ टोल प्लाजा, 1.58 पर रामपुर कर्चुलियान, 2.30 बजे हनुमना टोल प्लाजा से गुजरा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का बार्डर आ जाने के कारण यूपी के टोल प्लाजा के फुटेज की जांच एमपी पुलिस नहीं कर पाई है। इधर युवक का वाहन उप्र के बनारस के नजदीक चुनार से एक किलोमीटर दूरी पर सड़क के किनारे खड़ा पाया गया, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। छह दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक लापता युवक की सिनात रीवा पुलिस नहीं कर पाई

211 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post