April 25, 2024 5:30 pm

swatantraindialive7

*बच्चों को सही शिक्षा देने व दिलाने का नशा करे: एसपी*

*बच्चों को सही शिक्षा देने व दिलाने का नशा करे: एसपी*

बिहार सुगौली/पू0च0:* स्थानीय रेल परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस को लेकर रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने रेल यात्रियो के साथ संगोष्ठी किया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि राज्य में विगत दो साल पूर्व पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लगा दिया। इसका लाभ देखने को मिल रहा है। हमें भी सरकार के प्रयास को सफल बनाना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग प्रतिज्ञा करंे कि आज से किसी प्रकार का नशा नही करेंगे। वहीं अपने मित्रों से भी आग्रह करें कि वे भी किसी प्रकार का नशा से अपने को दूर रखेें। उन्होने कहा कि नशा में शराब के साथ पान, खैनी, गुटका भी शामिल है। जिसके सेवन से लोग असाध्य रोग के शिकार हो जाते है। सरकार का उद्देश्य है कि बिहार की जनता नशा मुक्त समाज का निर्माण करं,े ताकि हमारे बीच उत्पन्न होने वाली विवाद तथा परिवार में उत्पन्न होने वाले अंतरकलह को जड से समाप्त किया जा सके। श्री सिंह ने कहा कि मनुष्य में नशा तीन प्रकार का होता है। पहला जो सेवन कर पूरा किया जाता है। यह नशा शरीर व समाज दोनो को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। दूसरा नशा गलत तरीके से धन अर्जित करने का होता है। यह भी नशा गलत है। तीसरा नशा अपने परिवार को सुसज्जित करना होता है। जिसमें बच्चों को सही शिक्षा देना, माता पिता का सेवा शामिल है। मनुष्य में यह नशा हो जाए तो आपके परिवार के साथ समाज व देश का विकास होगा। कार्यक्रम में रेल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष गिरिश कुमार पांडेय, स्टेशन अधीक्षक विद्याकिशोर प्रसाद सहित अन्य थे।

70 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post