April 25, 2024 3:29 am

swatantraindialive7

सीओ बीडीओ की कार्यशैली से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम*

सीओ बीडीओ की कार्यशैली से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम*

बिहार कोटवा* प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को किसानों ने कोटवा मोतिहारी बाइपास पथ को जाम कर सड़क पर आगजनी करते हुए सीओ व बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। दरसअल किसान एलपीसी नहीं बनने से नाराज थे। फसल बीमा कराने का अंतिम तारिख 31 जुलाई है। ऐसे में सीओ के कार्यालय से गायब रहने के कारण उनका एलपीसी नही बन सका है। जिसको लेकर नाराज किसानों ने प्रखंड कार्यालय के समीप कोटवा मोतिहारी बाइपास सड़क को जाम कर दिया। जाम करीब दो घंटा रहा। बाद में सूचना पर पंहुचे सीओ ने लोगों को आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज यादव ने बीडीओ व सीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पदाधिकारी किसानों से नहीं मिल रहे हैं, न हीं उनकी समस्याओं को नहीं सुन रहें हैं। इधर स्नातक में नामंकन का भी अंतिम तारीख 31 जुलाई है बीडीओ के लगातार प्रखंड से गायब रहने के कारण बच्चों का जाति आवसीय एवं आय नहीं बनने से उनके नामांकन में समस्या आ रही है। इस बाबत सीओ संजय कुमार रजनीश ने बताया कि अतिरिक्त काम के बोझ के कारण आने में देर हुआ था । अब तक पेंडिंग आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों में शिव कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, विपिन प्रसाद यादव, छबीला ठाकुर ,मंटू राम, विशुन मुखिया ,पप्पु कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

77 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post