April 23, 2024 12:52 pm

swatantraindialive7

आपकी ज़िंदगी बदलने के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं -शिवराज सिंह चौहान

आपकी ज़िंदगी बदलने के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं -शिवराज सिंह चौहान

आशीष नामदेव जिला संवाददाता शहडोल

मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर -मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जनता ही भगवान है इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है l उन्होंने कहा जन आशीर्वाद यात्रा जिंदगी बदलने का अभियान है l 50 वर्षों तक कांग्रेस ने राज्य किया नारे लगाते रहे गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी हटाई नहींl आज मैं कहने आया हूं हम गरीबी भी हटाएंगे और विकास भी करेंगे । हम गरीबी हटाने के लिए सस्ता राशन अनाज दे रहे है। सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पट्टा देकर मालिकाना हक दे रहे हैं रहने के लिए मकान दे रहे हैं प्रतिवर्ष 11000 मकान बनाकर दे रहे हैं। 4 वर्ष मैं सबको पक्का मकान बना कर दे देंगे गरीब व आदिवासी बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क शिक्षा तथा विदेशों में पढ़ने की फीस दे रहे हैं तथा बेटा बेटी के जन्म के पहले बहनो को 4000 तथा जन्म देने के बाद ₹12000 हजार रुपए सरकार देगी घर-घर में बिजली कनेक्शन तथा मां दिसंबर 2018 तक हर गरीब के घर मे बिजली दे देंगे । हम ने गरीबों आदिवासियों के पुराने बिजली बिल माफ कर दिए हैं तथा अब उन्हें महीने में सिर्फ ₹200 ही बिजली बिल देना होगा। बीमार का इलाज निशुल्क होगा तथा 60 वर्षों में कम उम्र के मृत्यु पर 200000 तथा एक्सीडेंट से मृत्यु पर ₹400000 सरकार देगी। किसी भी गरीब परिवार की बहन के आंखों में आंसू ना आए इसके लिए सभी को गैस कनेक्शन दिया जाएगा । हम मजदूर को मजबूर नहीं रहने देंगे इसकी चिंता शिवराज सिंह करेगा।

उन्होंने कहा कि हमने लांघाटोला से सरई बहुप्रतीक्षित सडक मार्ग के लिए 99 करोड स्वीकृत कर दिए हैं इसी प्रकार से राजेंद्रग्राम, बेनीबारी , दुधी मार्ग तैयार हो गया है। नोनघाटी से दमेहड़ी सडक मार्ग का कार्य चल रहा है ।हमने पुष्पराजगढ़ में 37 हायर सेकेंडरी स्कूल खोले हैं जिससे कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे।
सभा कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने स्वागत प्रस्तावना का वाचन किया तथा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रुप से:- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भाजपा प्रदेश महामंत्री बी डी शर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेई मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी पूर्व विधायक सुदामा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य मनोज द्विवेदी जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह अमरकंटक विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अंबिका तिवारी नवल नायक राहुल पांडे नर्मदा सिंह श्रीमती इंद्राणी सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रभा बना लिया कमिश्नर जे के जैन आईजी साहब कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी जिला पंचायत सीईओ सलोनी सिडाना SDM वाला गुरु के तहसीलदार पंकज नयन तिवारी सीईओ पुष्पराजगढ़ राजेंद्र त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी कन्ना नायक इंद्रजीत सिंह कमला सिंह राजू सिंह नेताम केशव सिंह अरुण चौकसे रेवा सिंह रामगोपाल द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विधायक फुंदेलाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी को काला झंडा दिखाने की योजना बनाते समय दर्जनों साथियों सहित गिरफ्तार किया जा कर थाना राजेंद्रग्राम ले जाया गया । उनके साथ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पांडे को भी गिरफ्तार किया गया। थाने से छोड़े जाने के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

147 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post