April 20, 2024 9:19 am

swatantraindialive7

चनपटिया में अविश्वास प्रस्ताव औधे मुँह गिरा ।

चनपटिया में अविश्वास प्रस्ताव औधे मुँह गिरा ।

*प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार ।

*निर्धारित समय तक सदन की कुर्सियां रह गई खाली ।

फोटो,चनपटिया,प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र मांझी और उप प्रमुख अरविंद सिंह पर लगे अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को औधे मुँह गिर गया ।निर्धारित समय तक सदन में न कोई दावेदार आया और ना ही कोई पंचायत समिति सदस्य ।प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने बताया कि निर्धारित समय तक कोई भी सदस्य सदन में उपस्थित नहीं हुआ जिससे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया ,ऐसे में प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र मांझी और उप प्रमुख अरविंद सिंह की कुर्सी बरकरार रह गई ।यहां बताते चले कि 15 दिन पहले लखौरा की समिति सदस्य रेणु देवी और बेतिया डीह पंचायत की समिति सदस्य राज किशोर प्रसाद के नेतृत्व में 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को दिया था ।तब से क्षेत्र में इसको लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी ।वोट के ठीकेदारों की एकाएक पूछ बढ़ गई थी ।अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होते ही घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया है ।

विकास कार्य को मिली तरजीह :प्रमुख
प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र मांझी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर खुशी जताई है और कहा कि यह जनता और विकास कार्यों की हुई है ।उन्होंने आरोप लगाया कि समिति सदस्यों को बरगलाकर प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराया गया था ।जैसे ही उनको इसका पता चला वे एक एक कर मेरे पास पहुंचने लगे और सदन में विरोध करने वाला कोई नहीं बचा ।

ठेकेदारों की एक नहीं चली:उप प्रमुख ।
उप प्रमुख अरविंद सिंह ने कहा कि वोट के ठीकेदारों की एक नहीं चली है ।वे जोड़ तोड़ की राजनीतिक विसात विछाते रहे परंतु समिति सदस्यों ने सिरे से उन्हें नकार दिया ।उप प्रमुख ने बताया कि इस संकट की घड़ी में कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली है सिर्फ और सिर्फ समिति सदस्य विकास कार्य और व्यवहार से प्रभावित हो अविश्वास प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज कर दिए ,इसके लिए उन्होंने जनता और सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।

इनसेट,
प्रखंड में 31 समिति सदस्य हैं ।

प्रखंड के 24 पंचायतों का प्रतिनिधित्व 31 समिति सदस्य करते हैं ।बीडीओ ने बताया कि अब प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ।मौके पर सुभाष पांडेय,मुकेश दादा,कमलेश तिवारी,विनय राय,अंकित तिवारी,राजा,आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे ।

165 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post