April 25, 2024 4:08 am

swatantraindialive7

जिला में कृषि विभाग के द्वारा एटीएम एवं बीटीएम की संविदा पर बहाली होगी।

जिला में कृषि विभाग के द्वारा एटीएम एवं बीटीएम की संविदा पर बहाली होगी।

बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा जिला में एटीएम एवं बीटीएम की संविदा पर बहाली करने का योजना बनी हुई है। इस योजना के तहत एटीएम अर्थात असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर तथा बीटीएम अर्थात ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर बहाली होने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है इस बहाली में 1771 एटीएम एवं dtm की बाली संभव हो सकेगा यह बहाली संविदा के आधार पर 3 महीने के अंदर में होगी। पश्चिम चंपारण जिले में होने वाली बहाल संविदा कर्मी को बीटीएम को 25 हजार तथा एटीएम को ₹15000/- मानदेय के रूप में मिलेगा जिंदगी न्यूनतम योग्यता कृषि स्नातक फिशरीज डेयरी वेटरनरी या फॉरेस्ट्री में स्नातक होना अनिवार्य होगा तथा बीटीएम 2 वर्षो का अनुभव होना अनिवार्य घोषित किया गया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य में अभी 479 बीटीएम तथा 1292 एटीएम के पद रिक्त हैं। कृषि विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कृषि योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए तथा किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए तथा किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा जारी जानकारी को पहुंचाने के लिए इन संविदा कर्मियों की सहायता ली जाएगी तथा किसानों की कृषि समस्याओं का निदान करने के लिए भी इनकी जिम्मेदारी होगी। कृषि विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक प्रखंडों में एक बीटीएम तीन एटीएम की संविदा पर बहाली होगी।

154 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post