March 29, 2024 2:48 pm

swatantraindialive7

बेतिया सिकटाप्रखड के वैशखवा चौक से जगन्नाथपुर गांव तक केनाल नहर के किनारे से होकर जाने वाली पिच सड़क जगह जगह टूटने से गढे में तब्दील

बेतिया सिकटाप्रखड के वैशखवा चौक से जगन्नाथपुर गांव तक केनाल नहर के किनारे से होकर जाने वाली पिच सड़क जगह जगह टूटने से गढे में तब्दील

बिहार हो गया है जिससे इस सड़क से गुजरने वाली सभी प्रकार के सवारी गाड़ी प्रतीदीन पलटती रहती है ज्ञात हो कि यह सड़क विगत दस वर्ष पहले सरकार ने बनवाया था तब से लेकर अभी तक इस सड़क मार्ग कि दुदाशा पर किसी जनप्रतिनिधी न प्रसासन ही ध्यान दे रहा है वहीं ताजूब की बात कि यह क्षेत्र विहार सरकार के काविना मंत्री गन्ना मंत्री फिरोज आलम के विधान सभा तथा वाल्मीकि लोकसभा एक के सासद सतीश चन्द्र के क्षेत्र के अन्तर्गत आती है जो भाजपा से आते हैं जबकि देखा जाए तो मंत्री तथा सासद दोनों कि ही सरकार वतँमान में है फिर भी इस सडक का निर्माण नहीं हो पना एक बड़ी ही विडम्बना है वहीं यह सड़क एक दर्जन गावों को मुख्यपथ से जोड़ने का काम करती हैं स्थानीय समाज सेवी धमेश पटेल दिपूयादव मनिष यादव गागा यादव राम शिष् मुखिया गणेश पटेल आदि का कहना है कि अगर यह सडक का निर्माण नहीं होता है तो सभी ग्रामिण जनता आने वाले चुनाव में वोट वहिषकार करेगी निँरकार भास्कर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामिण में आक्रोश

183 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post