विनोद कामदार बने विपणन कार्यदल जिला व्यापारिक सदस्य।
विनोद कामदार बने विपणन कार्यदल जिला व्यापारिक सदस्य।
म.प्र. जिला सीधी विपणन कार्यदल प्रमुख सचिव के आदेश एवं कलेक्टर सीधी के सह निर्देश पर पत्र क्रमांक 2018,19/मण्डी/विपणन के माध्यम से शहर के मसहूर व्यापारी कमल कामदार के छोटे भाई को जिला के विपणन कार्यदल जिला व्यापारी का सदस्य घोषित किया गया है। विनोद कामदार भी शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिओं में सुमार हैं। यह सीधी के व्यापारिक जगत के लिए खुशी का पल है और शहर के व्यापारियों में खुशनुमा माहौल भी निर्मित हुआ हैं।