March 29, 2024 1:33 am

swatantraindialive7

सीधी पुलिस अधीक्षक सभागार में रीवा पुलिस महानिरिक्षक उमेश जोगा ने चौकी प्रभारियों की ली बैठक

सीधी पुलिस अधीक्षक सभागार में रीवा पुलिस महानिरिक्षक उमेश जोगा ने चौकी प्रभारियों की ली बैठक

आज पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अविनाश शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें आगामी 15 अगस्त के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई तथा अपराध एवं मर्गो की समीक्षा भी की गई साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि लंबित अपराधों एवं मर्गो का शीघ्र निराकरण करें एवं जघन्य एवं सनसनीख़ेज़ मामलों में शत- प्रतिशत सज़ा दिलाने का प्रयास करें वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस सेवा प्रदाता है तथा थाने व चौकी में आने वाले प्रत्येक फरियादियों की शिकायत को सुनकर यथासंभव निराकरण किए जाने का प्रयास करना चाहिए ताकि वरिष्ठ कार्यालयों में वे पुन: शिकायत न करें तथा जनता से अच्छा व्यवहार किए जाने की बात बतायी गई ।पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अभी से सुरक्षा संबंधी सम्पूर्ण तैयारी रखने को तैयार रहने हेतु कहा तथा प्रत्येक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची बनाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अंतिम बाउंडओवर आदेश जारी कराने हेतु बताया तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो ऐसा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया

172 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post