April 19, 2024 10:18 pm

swatantraindialive7

तिरंगा झंडा नियनुसार करे इस्तेमाल

तिरंगा झंडा नियनुसार करे इस्तेमाल

बिहार बेतिया राष्ट्रीय गौरव कहे जाने वाले तिरंगा झंडा का इस्तेमाल आज की युवा पीढ़ी बिना जाने समझे ही कर रही है अक्सर देखने को मिलता है कि पन्द्रह अगस्त तथा छबीस जनवरी के दिन देश की शान कहे जाने वाले इस तिरंगे झंडा को सड़क के किनारे तथा फूटपाथ पर दूकानें छान कर या छोटे बच्चों के द्रारा हाथो में लेकर धुमा कर बेचा जाता है फिर इन तिथियों के समापन होते हैं आम लोग इसे सड़कों पर या कचरे के डब्बे में फेक देते हैं आपको जान कर हैरानी होगी कि भारतीय सविधान के नियनुसार फूटपाथ पर या सड़कों पर धुमा कर झंडा बेचना तथा खरीदना तथा कही भी रख देना जुर्म है वही तिरंगा झंडा हमेशा सिधा रखे झुका तथा तिरक्षा रखना भी अपराध के दायरे में आता है तिरंगे झंडा की सही सलामत रखना हमारा कर्तव्य है इसका अनादर न करे क्योकि बड़ी ही कुर्बानी के बाद हमने आजादी पाइ है निँरकार भास्कर

82 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post